कुल्लू: जिला कुल्लू में 3 अलग-अलग मामलों में पुलिस की टीम ने हेरोइन और चरस तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन और चरस अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
27 ग्राम हेरोइन बरामद: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान वंदरोल टॉप के पास जेएनवी स्कूल की सड़क पर दो आरोपियों को हेरोइन समेत धर दबोचा है. आरोपियों की पहचान कालू राम (45) और चंदन कुमार (30) के तौर पर हुई है. दोनों कुल्लू जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 27 ग्राम हेरोइन बरामद की है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
10 ग्राम हेरोइन बरामद:वहीं, दूसरे मामले में कुल्लू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मठ सुल्तानपुर के पास रामशिला भेखली रोड एक व्यक्ति के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है. आरोपी का नाम रवि नेगी (38) है और वह कुल्लू जिले का ही रहने वाला है. आरोपी रवि नेगी के खिलाफ थाना कुल्लू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हेरोइन समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है.