हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण घाटी में फटा बादल, 2 दुकानों समेत 4 शेड बहे, घरों और होटल में घुसा मलबा, जान बचाकर भागे लोग - Kullu Cloudburst - KULLU CLOUDBURST

Manikaran Cloudburst: कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में आधी रात को बादल फटा है. जिसके चलते तोष में फ्लैश फ्लड आ गया. जिसमें दो दुकानों समेत चार अस्थाई शेड बह गए. जबकि घरों और होटल में मलबा घुस गया.

Manikaran Cloudburst
मणिकर्ण में फटा बादल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 2:15 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटने का मामला सामने आया है. मणिकर्ण के तोष में आधी रात के समय हुई भारी बारिश के चलते बादल फट गया. वहीं, बादल फटने के कारण तोष नाले में दो दुकानें बह गई. जबकि चार अस्थाई रूप से बनाए गए शेड भी इसकी चपेट में आ गए. हालांकि इससे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन नाले के साथ लगते घरों और होटल में मलबा घुस गया है. वहीं, बादल फटने के बाद नाले के साथ लगते घरों के लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह निकल गए हैं.

मणिकर्ण में बादल फटने से तोष नाले में आया फ्लैश फ्लड (ETV Bharat)

नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा प्रशासन

मिली जानकारी के अनुसार तोष में आधी रात के समय अचानक नाले में बादल फट गया. बादल फटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों तुरंत अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. ऐसे में नाले में आए मलबे के कारण एक शराब की दुकान सहित एक अन्य दुकान बह गई. इसके अलावा चार अस्थाई रूप से बनाए गए शेड पूरी तरह से बह गए. जबकि नाले के साथ लगते घरों और होटल में मलबा घुसने से काफी नुकसान पहुंचा है. तोष नाले में बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम भी मौके की और रवाना हो गई है और अब नुकसान के कारणों की रिपोर्ट भी प्रशासन के द्वारा तैयार की जाएगी.

"राजस्व विभाग की टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है. प्रभावित लोगों की प्रशासन के द्वारा मदद की जाएगी. इसके अलावा अगर किसी घर को खतरा होगा तो प्रभावित परिवार के रहने की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा की जाएगी." - तोरुल एस रवीश, डीसी कुल्लू

गौरतलब है कि बीते दिनों भी मनाली में बादल फटने की घटना सामने आई थी, जिसके चलते फ्लैश फ्लड ने भारी तबाही मचाई थी. वहीं, अब मणिकर्ण घाटी में भी बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड की घटना सामने आई है.

ये भी पढ़ें: मनाली के अंजनी महादेव नाले में फटा बादल, एक घर समेत पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त, मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद

ये भी पढ़ें: मानसून सीजन में हिमाचल में अब तक 56 लोगों की गई जान, ₹410 करोड़ की संपत्ति को नुकसान

Last Updated : Jul 30, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details