कुलदीप राठौर, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता (ETV Bharat) मंडी: भाजपा राम मंदिर व मंगलसूत्र को लेकर लगातार इंडी गठबंधन पर हमलावर है. पीएम सहित भाजपा के अन्य नेता हर मंच से बयानबाजी कर विपक्षी दलों को इन दो मुद्दों पर घेर रहे हैं. भाजपा की इस बयानबाजी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
मोदी राज में चरम पर महंगाई
कुलदीप राठौर ने कहा वह पीएम पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन मंगलसूत्र का क्या महत्व है यह पीएम ने अपने जीवन में नहीं समझा है. आज केंद्र सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है. सोने का मंगलसूत्र खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी इंडी गठबंधन की सरकार बनने के बाद राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने की बातें कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं चुनावों में भाजपा ने राम मंदिर पर देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश की.
इस पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए भाजपा को देश को धर्म व संप्रदाय के आधार पर ना बांटने की हिदायत दी. कुलदीप राठौर ने दावा किया कि इन चुनावों में चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे.
बीजेपी कर रही षड्यंत्र:
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज तानाशाही तरीके से विपक्ष को दबाया जा रहा है. पहले विपक्षी दलों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं और फिर बाद में डरा धमकाकर उन नेताओं को षड्यंत्र के तहत बीजेपी में शामिल किया जा रहा है. भाजपा के कार्यकर्ता अपने नेताओं की इस षड्यंत्रकारी नीति से नाराज हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंगलसूत्र का जिक्र किया था.
ये भी पढ़ें:नाहन चौगान मैदान में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, 1999 में बड़ा चौक में की थी नुक्कड़ सभा