बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सम्पत्ति के लालच में बड़े भाई ने सुपारी देकर करायी थी छोटे भाई की हत्या, गिरफ्तार - KUBER PANDEY MURDER CASE

अरेराज बीआरसी में कार्यरत कुबेर पाण्डेय की 31 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है.

Kuber Pandey murder case
पुलिस हिरासत में हत्यारोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 9:35 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में बीआरसी कुबेर पांडेय उर्फ अभिनंदन पांडेय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मृतक के सहोदर बड़े भाई लोकेश पाण्डेय ने सुपारी देकर भाई की हत्या करवायी थी. जमीन के कुछ हिस्से को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के बड़े भाई लोकेश को गिरफ्तार कर लिये. शूटर की तलाश में छापेमारी कर रही है.

क्या है घटनाः 31 दिसंबर को अरेराज बीआरसी में कार्यरत कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनंदन पाण्डेय ड्यूटी के बाद बाइक से पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लौकहा पकड़िया स्थित घर लौट रहा था. वह घर नहीं पहुंचा. रढ़िया के पास मृत मिला. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बिना छानबीन किए सड़क दुर्घटना में मौत मानकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीने के पास गन शॉटः जब शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो चिकित्सकों ने सीने के पास गन शॉट देखा. उसके बाद गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई. जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने घटना की जांच शुरू की तो चौकाने वाले खुलासे हुए. संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने एक लाख रुपये की सुपारी दी थी.

"एक बीआरसी कर्मचारी कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनंदन पाण्डेय की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में मृत कुबेर पाण्डेय के बड़े भाई लोकेश पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है. अपने भाई के हिस्से की सम्पत्ति को हड़पने के लिए शूटरों को एक लाख रुपया की सुपारी दी."- रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी

इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी में अपराधी बेखौफ, बाइक से घर जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details