कोटा: देश भर में कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की कोचिंग करने आने वाले छात्रों के सुरक्षा के लिए पुलिस ने कुछ महीने पहले मोबाइल एप लॉन्च करने की घोषणा की थी. करीब चार महीने की मशक्कत के बाद शुक्रवार को इस कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट्स (K-SOS) ऐप को लॉन्च किया है. इसके संबंध में निजी कोचिंग संस्थान में कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने स्टूडेंट को जानकारी दी.
इस ऐप को कोटा में पढ़ रहे सभी कोचिंग स्टूडेंट्स को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है. इसके ऐप में स्टूडेंट का डाटा सिक्योर रहेगा. एसपी डॉ दुहन का कहना है कि जयवर्धन भारद्वाज और खुशवर्धन भारद्वाज की मदद से यह तैयार किया गया है. किसी भी समस्या या परेशानी होने पर विद्यार्थी इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग कर सकेगा. जिससे कि पुलिस को सीधी सूचना मिल जाएगी. इस ऐप पर स्टॉप बटन का उपयोग करने पर ऐप पर दी गई सारी जानकारी हट जाएगी.