राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोचिंग छात्रों के लिए KSOS ऐप लॉन्च, पैनिक बटन से पुलिस पहुंचेगी नजदीक, हर स्टूडेंट तक पहुंचाने का टारगेट - KSOS APP FOR COACHING STUDENTS

कोटा पुलिस ने कोचिंग छात्रों की सुरक्षा के लिए KSOS ऐप लॉन्च किया है. इसके माध्यम से स्टूडेंट्स तक पुलिस तुरंत पहुंच मदद करेगी.

KSOS App For Coaching Students
कोचिंग छात्रों के लिए KSOS ऐप लॉन्च (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 10:52 PM IST

कोटा: देश भर में कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की कोचिंग करने आने वाले छात्रों के सुरक्षा के लिए पुलिस ने कुछ महीने पहले मोबाइल एप लॉन्च करने की घोषणा की थी. करीब चार महीने की मशक्कत के बाद शुक्रवार को इस कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट्स (K-SOS) ऐप को लॉन्च किया है. इसके संबंध में निजी कोचिंग संस्थान में कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने स्टूडेंट को जानकारी दी.

इस ऐप को कोटा में पढ़ रहे सभी कोचिंग स्टूडेंट्स को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है. इसके ऐप में स्टूडेंट का डाटा सिक्योर रहेगा. एसपी डॉ दुहन का कहना है कि जयवर्धन भारद्वाज और खुशवर्धन भारद्वाज की मदद से यह तैयार किया गया है. किसी भी समस्या या परेशानी होने पर विद्यार्थी इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग कर सकेगा. जिससे कि पुलिस को सीधी सूचना मिल जाएगी. इस ऐप पर स्टॉप बटन का उपयोग करने पर ऐप पर दी गई सारी जानकारी हट जाएगी.

पढ़ें:Rajasthan : कोटा में छात्रों के बढ़ते सुसाइड केस, राज्य सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाई कई पाबंदी, यहां जानिए डिटेल

इस तरह से करेगा काम:एसपी का कहना है कि जब कोचिंग स्टूडेंट इस ऐप में पैनिक बटन का उपयोग करेंगे, तभी कंट्रोल रूम को इसके सूचना मिल जाएगी. उसके बाद उसकी लाइव लोकेशन के आधार पर नजदीकी पुलिस टीम पुलिस उस लोकेशन तत्काल पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोचिंग छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए इसमें एक अच्छी फैसिलिटी यह दी है कि स्टूडेंट से जुड़ा डेटा पुलिस सीधे तौर पर एक्सेस नहीं होगा, जब स्टूडेंट पैनिक बटन का उपयोग करेगा, तभी उसका डेटा पुलिस एक्सेस कर पाएगी. जिससे कि विद्यार्थियों को भी किसी तरह का कोई खतरा या डर नहीं रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details