दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में BJP को क्षत्रिय समाज का 48 घंटे का अल्टीमेटम, लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण पर जतायी नाराजगी - 48 hour ultimatum to BJP

48 hours ultimatum to BJP: गाजियाबाद में 2024 लोकसभा चुनाव के बीजेपी के टिकट वितरण से अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, महाराणा प्रताप स्मृति निर्माण समिति गाजियाबाद नाराज है.क्षत्रिय सभा समिति के अध्यक्ष वरुण सिंह पुंडीर ने कहा है कि बीजेपी 48 घंटे के अंदर बताए कि वो क्षत्रिय समाज को लेकर क्या सोचती है और उसके लिए क्या कदम उठाएगी.

BJP को क्षत्रिय समाज का 48 घंटे का अल्टीमेटम
BJP को क्षत्रिय समाज का 48 घंटे का अल्टीमेटम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 2:37 PM IST

BJP को क्षत्रिय समाज का 48 घंटे का अल्टीमेटम

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद लोक सभा सीट को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, महाराणा प्रताप स्मृति निर्माण समिति गाजियाबाद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, महाराणा प्रताप स्मृति निर्माण समिति गाजियाबाद के अध्यक्ष वरुण सिंह पुंडीर ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि गाजियाबाद लोक सभा सीट में जब बीजेपी के रमेश चन्द्र तोमर के समय सीटों की संख्या पार्टी के पास नहीं थी तभी क्षत्रिय समाज ने बीजेपी का साथ दिया है.लेकिन 2024 में बीजेपी ने क्षत्रिय समाज के व्यक्ति को क्षत्रिय बाहुल्य सीट पर टिकट न देकर क्षत्रिय समाज को आक्रोशित किया है.

वरुण सिंह ने कहा कि लोक सभा 2024 के चुनाव के टिकटों के वितरण में जिस तरह एक इमानदार सांसद जनरल वी. के सिंह को टिकट नहीं दिया गया और साथ ही क्षत्रिय समाज से पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अनिल खेड़ा टिकट मांग रहे थे. उनको भी दरकिनार कर दिया गया है, हमारे किसी भी क्षत्रिय समाज के व्यक्ति को क्षत्रिय बाहुल्य सीट पर टिकट न देकर पार्टी ने समाज को आंदोलित किया है.

वरुण सिंह पुंडीर ने कहा समाज निराशा में है और अपना विरोध पार्टी को जताता है. क्षत्रिय समाज गाजियाबाद ने भारतीय जनता पार्टी को 48 घंटे का समय दिया है और कहा है कि इतने वर्षों से जो क्षत्रिय समाज ने बीजेपी का साथ दिया है और दे रही है उसके लिए बीजेपी क्या सोचती है ?

ये भी पढ़ें :पृथ्वीराज चौहान के नाम पर रखा जाए जेवर एयरपोर्ट का नाम, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने उठाई मांग

पुंडीर ने बताया अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा ने दो मांगे रखी हैं. पहली जो अभी 2024 में जो लोकसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद में जो टिकट दिया गया है उसको बदल कर कैंडिडेट बदला जाए. दूसरा एक क्षत्रिय समाज के उपयुक्त उम्मीदवार को लोकसभा गाजियाबाद 2024 का उम्मीदवार घोषित करे. मुख्य मांगे ना पूरी होने पर क्षत्रिय समाज कड़ा निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा.

ये भी पढ़ें :500 साल से था राम मंदिर निर्माण का इंतजार, कसम पूरी होने पर सूर्यवंशी ठाकुरों ने पहनी पगड़ी और जूते

ABOUT THE AUTHOR

...view details