नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद लोक सभा सीट को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, महाराणा प्रताप स्मृति निर्माण समिति गाजियाबाद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, महाराणा प्रताप स्मृति निर्माण समिति गाजियाबाद के अध्यक्ष वरुण सिंह पुंडीर ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि गाजियाबाद लोक सभा सीट में जब बीजेपी के रमेश चन्द्र तोमर के समय सीटों की संख्या पार्टी के पास नहीं थी तभी क्षत्रिय समाज ने बीजेपी का साथ दिया है.लेकिन 2024 में बीजेपी ने क्षत्रिय समाज के व्यक्ति को क्षत्रिय बाहुल्य सीट पर टिकट न देकर क्षत्रिय समाज को आक्रोशित किया है.
वरुण सिंह ने कहा कि लोक सभा 2024 के चुनाव के टिकटों के वितरण में जिस तरह एक इमानदार सांसद जनरल वी. के सिंह को टिकट नहीं दिया गया और साथ ही क्षत्रिय समाज से पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अनिल खेड़ा टिकट मांग रहे थे. उनको भी दरकिनार कर दिया गया है, हमारे किसी भी क्षत्रिय समाज के व्यक्ति को क्षत्रिय बाहुल्य सीट पर टिकट न देकर पार्टी ने समाज को आंदोलित किया है.
वरुण सिंह पुंडीर ने कहा समाज निराशा में है और अपना विरोध पार्टी को जताता है. क्षत्रिय समाज गाजियाबाद ने भारतीय जनता पार्टी को 48 घंटे का समय दिया है और कहा है कि इतने वर्षों से जो क्षत्रिय समाज ने बीजेपी का साथ दिया है और दे रही है उसके लिए बीजेपी क्या सोचती है ?