हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्माष्टमी पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान, ताकि पूजा के दौरान न हो कोई भूल, भगवान की बरसेगी असीम कृपा - janmashtami 2024 - JANMASHTAMI 2024

krishna Janmashtami 2024: इस बार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन भक्त भगवान श्रीकृष्ण की विशेष रूप से पूजा करते हैं. वहीं, पूजा के दौरान कई बातों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाना जाहिए. ताकि, भगवान कृष्ण की पूजा में कोई भूल न हो और उनका आशीर्वाद मिले. पढ़िए पूरी खबर...

कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 5:03 PM IST

कुल्लू:देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही है. सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. कृष्ण भक्तों को भी इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दौरान भक्त भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना विशेष रूप से करते हैं. वहीं, भगवान कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान भक्तों को कुछ बातों का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. ताकि उन्हें भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिल सके.

आचार्य दीप कुमार ने कहा,"भगवान कृष्ण की पूजा में कुछ चीजों का होना आवश्यक है. ताकि भक्तों की पूजा सफल हो सके और भगवान कृष्ण का उन्हें आशीर्वाद मिल सके. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भक्तों को जल्दी उठकर स्नान करने के बाद व्रत जरूर रखना चाहिए".

सबसे पहले भगवान गणेश की करें पूजा:आचार्य दीप ने कहा कि भक्त को सुबह उठते ही भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल भरकर अर्घ्य देना चाहिए. उसके बाद पहले भगवान गणेश जी की पूजा करना चाहिए और उन्हें चंदन, दूर्वा, फूल-माला, भोग लगाने के साथ-साथ धूप और दीपक भी जलाना चाहिए. भगवान गणेश की पूजा के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा आरंभ करनी चाहिए. भक्त को चाहिए कि वो सबसे पहले अपने हाथों में थोड़ा सा जल आचमन के तौर पर लेकर धोएं. इसके बाद भगवान कृष्ण को जल अर्पित करें.

पूजा के वक्त इस मंत्र का करें जाप: आचार्य दीप ने कहा कि भगवान कृष्ण को दक्षिणावर्ती शंख के माध्यम से ही जल का स्नान करना चाहिए. क्योंकि वो शंख उन्हें काफी प्रिय हैं. इसके साथ ही दूध से भी भगवान का अभिषेक करना शुभ होता है. भगवान कृष्ण का अभिषेक करते समय ॐ कृं कृष्णाय नमः मंत्र का जाप जरूर करते रहें. जन्माष्टमी के दिन भगवान को पीले रंग के वस्त्र धारण कराएं. इसके साथ ही मुकुट में मोर पंख जरूर लगाएं. भगवान कृष्ण की मूर्ति के पास गौ माता का मूर्ति जरूर रखना चाहिए. इसके साथ ही गौ माता का अभिषेक करने के साथ भोग लगाना चाहिए.

भगवान श्रीकृष्ण को इन चीजों से लगाए भोग: भगवान कृष्ण को दूध, दही, माखन, मिश्री, लड्डू आदि का भोग लगाएं. इसके साथ तुलसी का दल जरूर रखें. श्रीकृष्ण के पूजन के समय दूर्वा, कुमकुम, चंदन, चावल, अबीर, फूल जरूर अर्पित करें. इसके साथ गी गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए. वही, इसी दिन बाल गोपाल की पूजा करने के साथ-साथ राधारानी की पूजा भी जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:25 या 26 अगस्त ? किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, आइए दूर करें आपकी कन्फ्यूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details