कुल्लू:देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही है. सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. कृष्ण भक्तों को भी इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दौरान भक्त भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना विशेष रूप से करते हैं. वहीं, भगवान कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान भक्तों को कुछ बातों का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. ताकि उन्हें भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिल सके.
आचार्य दीप कुमार ने कहा,"भगवान कृष्ण की पूजा में कुछ चीजों का होना आवश्यक है. ताकि भक्तों की पूजा सफल हो सके और भगवान कृष्ण का उन्हें आशीर्वाद मिल सके. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भक्तों को जल्दी उठकर स्नान करने के बाद व्रत जरूर रखना चाहिए".
सबसे पहले भगवान गणेश की करें पूजा:आचार्य दीप ने कहा कि भक्त को सुबह उठते ही भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल भरकर अर्घ्य देना चाहिए. उसके बाद पहले भगवान गणेश जी की पूजा करना चाहिए और उन्हें चंदन, दूर्वा, फूल-माला, भोग लगाने के साथ-साथ धूप और दीपक भी जलाना चाहिए. भगवान गणेश की पूजा के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा आरंभ करनी चाहिए. भक्त को चाहिए कि वो सबसे पहले अपने हाथों में थोड़ा सा जल आचमन के तौर पर लेकर धोएं. इसके बाद भगवान कृष्ण को जल अर्पित करें.