दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर में बीजेपी का नया अभियान शुरू, केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली भाजपा ने शुरू किया नया अभियान, कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा, नेम प्लेट और आई कार्ड किया वितरित.

विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी का नया अभियान
विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी का नया अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 9:54 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पार्टी ने दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी के झंडे, नेम प्लेट, गले में पटका और आई कार्ड वितरित करने की योजना बनाई है. यह अभियान पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शुरू किया प्रदेश बीजेपी का अभियान :केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने दिल्ली के छतरपुर में अभियान का शुभारंभ किया. अभियान के तहत कृष्ण पाल गुर्जर ने मेहरौली जिला के अध्यक्ष रणवीर तंवर को पटका पहनाया और उनके घर पर नेम प्लेट लगवाकर इस मुहिम से जोड़ा. इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और उनका सम्मान करना पार्टी की प्राथमिकता है .

कृष्ण पाल गुर्जर ने छतरपुर में दिल्ली भाजपा का नया अभियान किया शुरू (ETV BHARAT)
कृष्ण पाल गुर्जर ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना (ETV BHARAT)

केजरीवाल के नए टिकट का दांव भी नहीं आएगा काम :आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की राजनीति ने कई मोड़ लिए हैं, लेकिन अब दिल्लीवासियों को बदलाव चाहिए. उन्होंने कहा, "केजरीवाल नए चेहरे बदलकर अपनी पार्टी के चरित्र को नहीं बदल सकते. उनका चरित्र दिल्ली के लोगों ने देख लिया है और अब वह कितने भी चेहरे बदलें, कुछ नहीं होने वाला और अब आप और केजरीवाल का दिल्ली की सत्ता सा जाना तय है.

भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत को बताया सुनिश्चित :गुर्जर ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है, ठीक उसी तरह दिल्ली में भी भाजपा को एक बड़ी जीत मिलेगी.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Dec 10, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details