हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के इस सीट से बॉयलर ऑपरेटर से बने राजनेता हैं बीजेपी के उम्मीदवार, जानें कैसा है राजनीतिक सफर - BJP Candidate Krishna Lal Panwar - BJP CANDIDATE KRISHNA LAL PANWAR

BJP Candidate Krishna Lal Panwar: इसराना विधानसभा सीट से बीजेपी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट दिया है. राजनीति में आने से पहले वो पानीपत थर्मल प्लांट में बॉयलर ऑपरेटर थे. जानें उनका राजनीतिक सफर.

BJP Candidate Krishna Lal Panwar
BJP Candidate Krishna Lal Panwar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 7:51 AM IST

पानीपत: बीजेपी ने इसराना विधानसभा सीट से एक बार फिर कृष्ण लाल पंवार पर भरोसा जताया है. वर्तमान में कृष्ण लाल पंवार बीजेपी राज्यसभा सांसद हैं. इसके बाद भी उन्हें इसराना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. कृष्ण लाल पंवार पांच बार विधायक रह चुके हैं. वो पानीपत थर्मल प्लांट में एक थर्मल ऑपरेटर के पद से रिटायर होकर राजनीति में उतरे थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार उनका जनाधार बढ़ता गया, जिसके चलते बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है.

बॉयलर ऑपरेटर थे कृष्ण लाल पंवार: कृष्ण लाल पंवार का जन्म पानीपत जिले के मतलौडा में 1 जनवरी 1958 को हुआ. उनके पास 10वीं और पांच वर्षीय बॉयलर कंपीटेंसी का डिप्लोमा है. वो थर्मल बॉयलर ऑपरेटर से सेवानिवृत होकर राजनीतिक में आए थे. उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल में राजनीतिक करियर की शुरुआत की और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया.

कृष्ण लाल पंवार का राजनीतिक सफर: कृष्ण लाल पंवार ने थर्मल पावर प्लांट में 12 साल की नौकरी की. साल 1991 में उन्होंने पानीपत थर्मल पावर प्लांट में नौकरी से इस्तीफा दिया. ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में उन्होंने असंध विधानसभा सीट से 1991 का चुनाव और पहली बार में ही जीत कर विधायक बनें. इसके बाद वो इनेलो की ही टिकट पर 1996 और 2000 में असंध से विधायक बनें. 2000 में उनको हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया. 2005 में वो चुनाव हार गए. 2009 में इसराना विधानसभा से उन्होंने एक बार फिर इनेलो की टिकट पर जीत दर्ज की.

राज्यसभा सांसद हैं कृष्ण लाल पंवार: 2014 के चुनाव में इनेलो ने उनका टिकट काट दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर 2014 में इसराना विधानसभा से चुनाव लड़ा और विधायक बने. बीजेपी ने उन्हें परिवहन, आवास एवं कारावास मंत्रालय दिया. 2019 में फिर वो इसराना विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बीजेपी ने उनको राज्यसभा भेज दिया. वर्तमान में वो राज्यसभा सांसद हैं.

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुड्डा, जो भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में ठोक रही हैं ताल - Manju Hooda BJP Candidate

ये भी पढ़ें- टिकट बंटने के बाद बीजेपी में नहीं थम रहा बवाल, 30 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा - Rebellion in BJP

Last Updated : Sep 8, 2024, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details