कोटा.अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान रहे. वहीं, इस मौके पर कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड संस्था की ऐप व वेबसाइट कोटा सर्राफा डॉट इन की ओर से शुद्ध चांदी में राम मंदिर के सिक्के उपलब्ध कराए गए. इस ऐप के सीईओ सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से व्यापारियों और ग्राहकों की श्रीराम मंदिर अंकित चांदी के सिक्कों की डिमांड आ रही थी. उसे देखते हुए भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सोमवार को सिक्के लॉन्च किए गए.
ऐप से जड़े हैं हाड़ौती के सर्राफा व्यवसायी :सीईओ विचित्र ने बताया कि इस ऐप से हाड़ौती के ज्यादातर सर्राफा व्यवसायी जुड़े हैं. एडमिन आनंद राठी ने बताया कि यह सिक्के शुद्ध चांदी में 5 ग्राम से लेकर 500 ग्राम वजन तक उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि ये सिक्के गोलाकार व आयताकार शेप में भी बनवाए जा रहे हैं.