राजस्थान

rajasthan

कोटा सर्राफा डॉट इन ने लॉन्च किया राम मंदिर अंकित चांदी का सिक्का

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 9:35 PM IST

Kota Sarafa dot in launches silver coin, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को कोटा सर्राफा डॉट इन की ओर से शुद्ध चांदी में राम मंदिर के सिक्के उपलब्ध कराए गए. साथ ही बताया गया कि ये सिक्के 5 से 500 ग्राम वजन तक उपलब्ध हैं.

Kota Sarafa dot in launches silver coin
Kota Sarafa dot in launches silver coin

कोटा.अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान रहे. वहीं, इस मौके पर कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड संस्था की ऐप व वेबसाइट कोटा सर्राफा डॉट इन की ओर से शुद्ध चांदी में राम मंदिर के सिक्के उपलब्ध कराए गए. इस ऐप के सीईओ सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से व्यापारियों और ग्राहकों की श्रीराम मंदिर अंकित चांदी के सिक्कों की डिमांड आ रही थी. उसे देखते हुए भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सोमवार को सिक्के लॉन्च किए गए.

ऐप से जड़े हैं हाड़ौती के सर्राफा व्यवसायी :सीईओ विचित्र ने बताया कि इस ऐप से हाड़ौती के ज्यादातर सर्राफा व्यवसायी जुड़े हैं. एडमिन आनंद राठी ने बताया कि यह सिक्के शुद्ध चांदी में 5 ग्राम से लेकर 500 ग्राम वजन तक उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि ये सिक्के गोलाकार व आयताकार शेप में भी बनवाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -कोटा सर्राफा बोर्ड ने निकाला लकी ड्रा...मतदान करने वाले 61 लोगों को बांटे चांदी के सिक्के

दीप प्रज्ज्वलित कर लिखा जय श्रीराम : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समाजसेवी डॉ. दुर्गा शंकर सैनी के नेतृत्व में नयापुरा नवल सर्किल के पास भव्य राम मंदिर की झांकी सजाई गई. साथ ही वहां झाकी देखने के लिए आए राम भक्तों को प्रसाद के रूप में कचौरी लिखाया गया. इसके अलावा 5100 भगवा दीपकों को प्रज्ज्वलित श्रीराम नाम का लिखा गया. वहीं, हजारों राम भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद रामलला की आरती की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details