कांग्रेस नेता अमीन पठान की गिरफ्तारी के विरोध में कोटा के बाजार रहे बंद कोटा. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर के पूर्व सदर और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान को न्यायालय से झटका मिला है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को अस्वीकार किया गया. इसके बाद उनकी तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश में याचिका दाखिल की गई. इस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है.
वहीं, पठान की गिरफ्तारी पर कोटा शहर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए. कॉमर्स कॉलेज चौराहे पर जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने पुतला जलाकर प्रदर्शन किया, वहीं अनंतपुरा इलाके में बाजार बंद रहे. इस इलाके में एक भी दुकान नहीं खुली.
पढ़ें:कांग्रेस नेता अमीन पठान और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला
पठान के वकील एडवोकेट हरीश शर्मा का कहना है कि अवकाशकालीन कोर्ट ने अमीन पठान की जमानत को खारिज कर दी थी. इसके बाद आज अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या पांच कोटा दक्षिण न्यायालय में जमानत अर्जी लगाई थी. जमानत की मांग की गई थी, लेकिन न्यायालय ने सभी पक्षों को सुनते हुए जमानत अर्जी को खारिज कर दी. इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायालय के समक्ष अर्जी दाखिल की है. इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. बता दें कि अमीन पठान के खिलाफ 16 मार्च को वन विभाग के लाडपुरा के रेंजर संजय नागर ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने रविवार को पठान को उनके घर से गिरफ्तार किया था.