कोटा :कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ सरस डेयरी ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान छेड़ा हुआ है. त्योहार के सीजन में लगातार मिलावट भी होती है. इस मिलावट से सजग रहने के लिए भी अभियान काम कर रहा है. इसी अभियान को आगे बढ़ते हुए प्रत्येक पशुपालक की ऑडिट भी करवाई जा रही है कि उसके कितने दूध का उत्पादन होता है और वह कितना दूध डेयरी में सप्लाई कर रहा है. साथ ही जितना दूध व सप्लाई कर रहा है, उतनी मात्रा में पशु भी है या नहीं.
कोटा डेयरी के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ का कहना है कि गोपालक किसान क्रेडिट योजना के तहत पशुपालकों को 1 लाख तक का बिना ब्याज के लोन दिया जाना है, इसलिए कोटा डेयरी में सप्लाई करने वाले पशुपालकों की ऑडिट की जा रही. इस ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ही पशुपालकों को बिना ब्याज का लोन और स्कीम का फायदा मिलेगा. इसी ऑडिट रिपोर्ट का उपयोग भी हम शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में करने वाले हैं. इसमें कुछ किसान ऐसे भी चिन्हित हुए हैं, जिनके पास पशुओं की संख्या कम है, लेकिन वह दूध की सप्लाई ज्यादा दे रहे हैं. ऐसे सभी किसानों से कारण भी जानने की कोशिश की जाएगी. जरूरत पड़ी तो इन किसानों पर एक्शन लेकर उनकी सप्लाई बंद करवा दी जाएगी.