रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में कोसली विधायक अनिल यादव और उपायुक्त अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान नागरिकों की अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और कुछ पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए. गांव बासदूधा में कब्जे संबंधी एक शिकायत पर अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश: वहीं, गांव जाटूसाना में स्कूल के पास बिजली पोल के कारण से हो रही परेशानियों की शिकायत रखी गई. जिस पर विभाग के अधिकारियों को बिजली पोल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. गांव नंगलीगोधा में ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे के एक अन्य मामले में उपायुक्त ने अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करते हुए ठोस कार्रवाई करने की हिदायत दी.
विधायक ने सरकारी अधिकारियों को कोसा: समाधान शिविर के दौरान कोसली विधायक अनिल यादव ने सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को चेताया. उन्होंने कहा कि 'मेरे कार्यालय द्वारा लोगों की समस्या को लेकर अलग-अलग विभाग को मेल द्वारा सूचना दी जाती है. लेकिन अधिकारी न ही मेल का कोई जवाब देता न ही फोन का जवाब मिलता है'.