साहिबगंज: गंगा नदी का जलस्तर अधिकतम 28.42 मीटर पर पहुंच गया था, जो अब धीरे-धीरे घटने लगा है. शनिवार की सुबह छह बजे तक जलस्तर 27.95 मीटर तक पहुंच गया है. जिले के लोगों को बाढ़ से अब धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई थी, लेकिन इस बीच एक नई मुसीबत आने वाली है. पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल की नदियों में तीन दिनों से भारी वर्षा के बाद जलस्तर बढ़ गया है.
कोसी कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा के कारण शुक्रवार की शाम को छह बजे कोसी बराज के पास कोसी का जलस्राव एक लाख 11 हजार 290 क्यूसेक दर्ज किया गया. कोसी बेसिन से काफी मात्रा पानी नदी में आ रहा है. शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोसी बराज को खोला जाएगा, जिससे 6 लाख 81 हजार 639 क्यूसेक पानी भागलपुर के कुरसेला के पास गंगा में कोसी नदी का पानी मिलेगा. इससे गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ सकता है.
जिला प्रशासन ने जारी किया पत्र
जनसपंर्क विभाग ने डीसी के हवाले से नोटिस जारी किया है कि प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, पटना के बेतार संवाद संख्या- एन आर सं.-160 के सूचनानुसार कोसी बेसीन के जलग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षापात के कारण साहिबगंज जिला अंतर्गत दियारा समेत अन्य क्षेत्रों में बाढ़ के कारण जनजीवन अत्यधिक प्रभावित हुआ है. इसलिए जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थान या जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में चले जाएं. जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष, साहिबगंज के हेल्पलाइन नंबर 9006963963, 9631155933, 9065370630, 06436-356485, 06436-222101, 06436-222202 जारी किया है.