कोरबा में महिला ने बच्चों संग की सुसाइड की कोशिश, बेटे की मौत, मां बेटी की हालत नाजुक - Korba WOMEN SUICIDE ATTEMPT
कोरबा के ग्राम बुंदेली में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड की कोशिश की है. परिजनों ने तीनों को फौरन कटघोरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि महिला और उसकी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों का इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरबा पुलिस महिला के उठाए गए इस कदम की वजह जानने की कोशिश में जुटी है.
कोरबा : कोरबा के बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम बुंदेली से एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड का प्रयास किया है. इलाज के दौरान महिला के 4 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है, जबकि महिला और उसकी 7 वर्षीय बेटी को गंभीर अवस्था में कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
महिला ने की सुसाईड की कोशिश : बुंदेली गांव में मधु कश्यप अपने परिवार के साथ निवास करता है. सोमवार की रात लगभग 9 बजे उसकी पत्नी संगीता कश्यप ने अपने 7 वर्षीय पुत्री शिवानी कश्यप और 4 वर्षीय पुत्र शिवम कश्यप के साथ सुसाइड की कोशिश की. घटना के दौरान पति मधु घर पर नहीं था. तीनों की हालत बिगडने पर परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान साल साल के शिवम की मौत हो गई.
कोरबा में महिला ने बच्चों के साथ की खुदकुशी की कोशिश (ETV Bharat)
महिला और बच्ची की हालत नाजुक : वहीं 7 साल की बच्ची शिवानी की हालत नाजुक है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कटघोरा से कोरबा एमसीएच रेफर किया गया है. यहां पर शिवानी का इलाज जारी है. संगीता का उपचार कटघोरा में ही चल रहा है. संगीता की चाची ने बताया कि जिस वक्त संगीता ने यह कदम उठाया, उस वक्त घर पर कोई नहीं था. वह बच्चों के साथ अकेली थी. उसने ऐसा क्यों किया, किसी के भी समझ में नहीं आ रहा है.
महिला ने किन कारणों को लेकर आत्मघाती कदम उठाया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा. : तेज यादव, टीआई, बांकीमोंगरा थाना
प्रारंभिक जांच में महिला द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे की वास्तविकता को जानने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी.