छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाबा की जगह बबलू को ले गई पुलिस, प्रशिक्षु डीएसपी पर मारपीट के आरोप - Trainee DSP accused of beating - TRAINEE DSP ACCUSED OF BEATING

कोरबा जिले के दर्री थाना में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी पर मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं. एक वायरल वीडियो में पीड़ित युवक ने अपने भाई की जगह उसे पकड़कर पिटाई करने का आरोप प्रशिक्षु डीएसपी पर लगाया है. इस पर संज्ञान लेते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रशिक्षु डीएसपी को एसपी कार्यालय अटैच कर उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

KORBA SP OFFICE
कोरबा एसपी कार्यालय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:46 PM IST

कोरबा: जिले के दर्री थाना में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है. इर्रिगेशन कॉलोनी निवासी एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने पीठ पर बने निशान दिखाते हुए आरोप लगा रहै है कि उसके साथ डीएसपी ने बर्बरता से मारपीट की है. वीडियो के वायरल होते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने फौरन एक्शन लिया और प्रशिक्षु डीएसपी को एसपी कार्यालय अटैच कर दिया है. कोरबा एसपी ने केस की जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी है.

रविवार को छाया रहा वायरल वीडियो :दरअसल, रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक अपने पीठ पर चोट के निशान दिखा रहा है. जिसमें वह चोट के निशान दिखाते हुए कह रहा है कि "मुझे दर्री के वर्तमान टीआई और प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर ने बुरी तरह से पीटा है. वह मेरे भाई को ढूंढने आए थे, जिसकी शिकायत थाने में हुई थी. लेकिन भाई घर पर मौजूद नहीं था. मैंने पुलिस को अपने भाई का घर भी दिखाया. लेकिन मेरा भाई नहीं मिला, तो वह मुझे ही पकड़ कर ले गए और जमकर पिटाई की. प्रशिक्षु डीएसपी किसी मनोरोगी की तरह है. ऐसे लोगों को पुलिस में नहीं होना चाहिए."

बाबा की जगह बबलू को ले गई पुलिस : जिस युवक ने प्रशिक्षु डीएसपी पर गुस्सा उतारने का आरोप लगया है, उसका नाम बबलू है. बबलू के पीठ और कमर पर पिटाई के गंभीर निशान देख रहे हैं. जबकि पीड़ित का भाई, जिसे पुलिस तलाश कर रही थी, उसका नाम बाबा है.

एडिशनल एसपी को सौंपा जांच का जिम्मा :इस वीडियो के वायरल होते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी एक्शन में आ गए. उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त घटना के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान को जांच अधिकारी नियुक्त किया. साथ ही जांच पूरी होने तक प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर को कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया है.

बिलासपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में आगजनी, महिला और बच्चे की झुलसकर मौत - Fire Breaks out in bilaspur
हैदराबाद गुरुकुल के 12 बच्चे रेलवे स्टेशन में लावारिस मिले, आश्रय होम भेजा - Children Found in Durg
मरवाही में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी, वेस्ट बंगाल से जुड़े हैं तार - Cheating name of getting job in GPM
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details