कोरबा में जल्द खुलेगा सरकारी कन्या महाविद्यालय, बेटियों को इसी सत्र से मिलेगी सौगात - New girls college in Korba - NEW GIRLS COLLEGE IN KORBA
कोरबा जिले की बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही जिले में एक नया शासकीय गर्ल्स कॉलेज शुरू होगा. शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए सर्वे कर प्रपोजल तैयार करने को कहा है. फिलहाल जिले में सिर्फ एक कन्या महाविद्यालय है. छुरी में नया गर्ल्स कॉलेज खुलने से छुरी और आसपाल की छात्राओं को उच्च शिक्षा का बेहतर विकल्प मिलेगा.
कोरबा में नया सरकारी कन्या महाविद्यालय (ETV BHARAT)
नए कन्या महाविद्यालय का प्रपोजल हो रहा तैयार (ETV BHARAT)
कोरबा : जिले में एक नया शासकीय गर्ल्स कॉलेज शुरू होने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. सरकार की एक टीम द्वारा नगर पंचायत छुरी में सर्वे भी किया जा चुका है. चुनाव की वजह से प्रक्रिया धीमी जरूर हो गई थी. लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही इसमें अब तेजी आई है. सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जल्द ही जिले में एक नया शासकीय गर्ल्स कॉलेज शुरू होगा.
सर्वे कर प्रपोजल तैयार करने के आदेश : शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने लीड कॉलेज को सर्वे कर प्रपोजल तैयार करने को कहा है. नगर पंचायत छुरी को केंद्र में रखकर आसपास के स्कूलों में छात्रों के उपलब्ध संख्या और वहां पढ़ने वाले हायर सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स का आंकड़ा जुटाने को भी कहा गया है.
सीट की कमी के कारण स्टूडेंट्स परेशान : कोरबा जिले में हर साल लगभग 15 हजार छात्र-छात्राएं 12वीं की परीक्षा देते हैं. इनमें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से नियमित, ओपन व स्वाध्यायी के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी भी शामिल हैं. इनमें पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 10 हजार है. कई बार 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने कॉलेजों में एडमिशन के वक्त जद्दोजहद करना पड़ता है. जिले में 9 शासकीय सहित 18 महाविद्यालय संचालित हैं. सीट की कमी के कारण क्षेत्र के युवा पढ़ाई के लिए दूर का सफर तय करने मजबूर हो रहे हैं.
इस तरह के डाटाबेस पर है फोकस :नए कॉलेज के लिए सर्वे रिपोर्ट में उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा कि छुरीकला से 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल के कुल और उत्तीर्ण बच्चों की संख्या कितनी है. क्या यह संख्या कॉलेज खोलने के लिए पर्याप्त है. जानकारी के लिए स्कूल के प्राचार्यों को पत्राचार किया गया है. निश्चित तौर पर कॉलेज खुलने से जिले की बच्चियों को फायदा होगा. खासतौर पर छात्राओं को एक नया विकल्प मिलेगा.
"शासन स्तर से जिले के छुरी में एक कन्या महाविद्यालय खोलने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. निर्धारित मापदंडों के तहत छुरी के 15 किलोमीटर के दायरे में स्कूलों का सर्वे करना है. छात्रों की संख्या या फिर अन्य बिंदु सभी पर कार्य किया जा रहा है. एसडीएम पटवारी को भी जमीन की उपलब्धता के लिए पत्र लिखा गया है. कॉलेज खोलने के लिए कम से कम 3 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए." - डॉ साधना खरे, प्राचार्य, शाईवीपीजी लीड कॉलेज
छात्राओं के लिए कन्या कॉलेज बनेगा बेहतर विकल्प :वर्तमान में छुरी से सबसे नजदीक उच्च शिक्षण संस्था के रूप में कटघोरा में शासकीय मुकुटधर पांडेय कॉलेज संचालित है. इस कॉलेज की दूरी छुरी से लगभग 12 किलोमीटर है. जबकि दूसरी तरफ जिला मुख्यालय के कॉलेज हैं, जिनकी दूरी छुरी से 20 किलोमीटर से अधिक है. छुरी से 15 किलोमीटर के दायरे में शाकीय हायर सेकंडरी स्कूल छुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा छुरी, जमनीपाली, गोपालपुर, बलगीखार, विद्युत गृह हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 पश्चिम कोरबा, दर्री, सरस्वती स्कूल छुरी, सरस्वती स्कूल प्रगति नगर, बीकन अंग्रेजी हायर सेकंडरी स्कूल दर्री आते हैं. यहां से पढकर निकलने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छुरी का प्रस्तावित कन्या कॉलेज बेहतर विकल्प बनेगा.
फिलहाल जिले में सिर्फ एक कन्या महाविद्यालय : फिलहाल कोरबा जिले में एक मात्र मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय संचालित है. अब जिले में एक और सरकारी गर्ल्स खोलने की तैयारी की जा रही है. नगर पंचायत छुरीकला को चिन्हांकित किया गया है. जिला शिक्षा विभाग और शासकीय ईवीपीजी लीड कॉलेज को नगर पंचायत छुरीकला के 15 किलोमीटर के रेडियस में संचालित स्कूलों के विद्यार्थियों के संबंध में जानकारी जुटाने कहा गया है. इस सर्वे में आसपास के क्षेत्र के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों की दर्ज संख्या का डाटा, प्रस्तावित क्षेत्र के स्कूलों से बोर्ड परीक्षाएं पास करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या का आंकलन किया जाएगा.