कोरबा : जानकारी और संसाधन के अभाव में कई बार लोग गंभीर हादसों के शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक घटना कोरबा में सामने आई है, जब कुएं की सफाई करने उतरे चाचा की जहरीले गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं सफाई काम में साथ दे रहे भतीजे ने शोर मचाया, तब जाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, उसे कुंए से उसे बाहर निकाला. इस तरह भतीजे की जान बच गई.
कुएं की सफाई करने उतरे थे चाचा-भतीजा : बालको थाना के अंतर्गत गांव बुंदेली के दहियानभाठा में रविवार को यह हादसा हुआ है. यहां के रहने वाले तीजराम मंझवार ने अपने बाड़ी के कुएं की सफाई करने के लिए पड़ोस में रहने वाले चाचा भतीजे साहेब लाल (32 वर्ष) और जगतराम मंझवार (36 वर्ष) को बुलाया था. इस कुआं के पानी से वे भी निस्तारी का काम लेते थे, इसलिए दोनों कुएं की सफाई के लिए तैयार हो गए.
कुएं में उतरते ही चाचा बेहोश, भतीजे की हालत खराब :लंबे समय से गंदे पड़े जहरीले कुएं में रस्सी के सहारे जगत राम और साहेब लाल नीचे उतर गए. दोनों ने कुआं में भरे कीचड़ को बाल्टी में भर कर रस्सी के सहारे बाहर निकालना शुरू किया. इस बीच अचानक जगतराम बेहोश गया और साहेब लाल की हालत भी खराब होने लगी. उसने जगतराम को उठाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. जिसके बाद वह मदद के लिए चिल्लाया. जिसे सुन आस पास के लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने भतीजे सहेबलाल को किसी तरह बाहर निकाला. सहेबलाल भी बेहोश हुआ था, उसकी जान बच गई. लेकिन जगतराम की जान नहीं बच सकी.