छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध संबंध में हत्या, दोस्त की पत्नी से अफेयर के बाद खूनी खेल! - Murder in Korba - MURDER IN KORBA

Murder in illicit relationship, Murder in Korba, Korba Crime कोरबा में एक युवक की लाश झाड़ियों में मिली. युवक के शरीर पर चाकू से कई बार वार करने के निशान थे. पुलिस को घटनास्थल के पास मृत युवक का फोन मिला. जिससे इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसके दोस्त के साथ था.जिसकी वजह से युवक की जान गई.Korba Man Killed Friend

Murder in Korba
कोरबा मर्डर का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2024, 7:11 AM IST

कोरबा:बालको थाना क्षेत्र के भदरापारा में सीएसईबी राखड़ डैम के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली. मृतक की पहचान भुनेश्वर जायसवाल (35) के रूप में हुई. इसी युवक के परिवार ने शनिवार की देर रात लगभग 2 बजे बालको थाना पहुंचकर उसके लापता होने की सूचना दी थी.

कॉल डिटेल से मिला अहम सुराग :अंधे कत्ल की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और भुनेश्वर के दोस्तों से पूछताछ की. पुलिस ने भुनेश्वर की कॉल डिटेल्स और लास्ट लोकेशन का पता लगाया. जांच में पता चला कि भुनेश्वर और उसके दोस्त सतीश को घटना के दिन एक साथ देखा गया था. इसी आधार पर पुलिस ने मृतक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ.

कोरबा में अवैध संबंध में हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस के अनुसार भुनेश्वर और सतीश लंबे समय से दोस्त थे. लेकिन भुनेश्वर का सतीश की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. जिसे लेकर सतीश काफी परेशान था. शनिवार को सतीश और भुनेश्वर राखड़ डैम के पास शराब पीने गए थे. शराब के नशे में सतीश ने भुनेश्वर से कहा कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई. इतने में भुनेश्वर ने चाकू निकाला तो सतीश ने उसके हाथ से चाकू छीन लिया और गुस्से में आकर भुनेश्वर पर कई वार कर दिए. भुनेश्वर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी दोस्त ने लाश झाड़ियों में छिपा दी. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी को गिरफ्तार किया गया:बालको के थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव कांत सिंह ने बताया कि देर रात को भुनेश्वर जायसवाल को परिजनों ने उसके गुम हो जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई. तब उसके दोस्त सतीश पर शक हुआ. जांच करने पर मृतक के दोस्त सतीश से पूछताछ की गई. जिसमें हत्या करना स्वीकार किया. इस वारदात का कारण अवैध संबंध है. जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया.

भिलाई में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, आपसी रंजिश में तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम - youth murder in Bhilai
पत्नी ने सुपारी देकर कराई पति की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार - WIFE KILLED HUSBAND
भिलाई में आपसी विवाद में युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details