छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा लोकसभा सीट पर दोनों ही प्रत्याशी करोड़पति, संपत्ति के मामले में सरोज पांडे से अमीर हैं ज्योत्सना महंत - Korba Lok Sabha - KORBA LOK SABHA

Korba Lok Sabha कोरबा लोकसभा सीट के प्रत्याशी सरोज पांडे और ज्योत्सना महंत दोनों के पास करोड़ों रुपयों की चल अचल संपत्ति हैं.लेकिन ज्योत्सना महंत, सरोज पांडे से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं. Chhattisgarh Crorepati Candidate

KORBA LOK SABHA
कोरबा लोकसभा सीट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 18, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:43 AM IST

कोरबा: कोरबा लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले दोनों महिला कैंडिडेट ने नॉमिनेशन कर दिया है. पर्चा भरते ही दोनों की संपत्ति और शिक्षा का ब्यौरा भी सार्वजनिक हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी 70 साल की ज्योत्सना महंत जूलॉजी में एमएससी तक की अर्हता रखती हैं. उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में खड़ी 55 साल की सरोज पांडे पीएचडी हैं. शिक्षा के मामले में सरोज पांडे आगे हैं, तो पैसों के मामले में ज्योत्सना महंत.

ज्योत्सना महंत के पास कुल 9 करोड़ 17 लाख 53 हजार 713 की संपत्ति है. जबकि उनके पति चरणदास महंत के पास 8 करोड़ 79 लाख 43 की संपत्ति मौजूद है. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पास कुल 2 करोड़ 87 लाख 17 हजार 777 की संपत्ति मौजूद है.

ज्योत्सना महंत की संपत्ति

इतनी संपत्ति की मालकिन हैं ज्योत्सना महंत :

  1. कुल 9 करोड़ 17 लाख 53 हजार 713 की संपत्ति
  2. पांच करोड़ 24 लाख 58 हजार 853 रुपए की चल संपत्ति
  3. 18 लाख 94 हजार 386 रुपए की सालाना आय
  4. आय का प्रमुख स्त्रोत खेती और सैलरी
  5. म्युचुअल फंड्स और इक्विटी में निवेश
  6. नौ लाख का डिपॉजिट, दो कार
  7. बीस लाख का 363 ग्राम सोना, साढ़े 26 लाख रुपये की 34 किलो चांदी
  8. पति चरणदास महंत के पास 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति

ज्योत्सना महंत के पास अचल संपत्ति

  1. तीन करोड़ 92 लाख 94 हजार 860 रुपए की अचल संपत्ति
  2. ज्योत्सना महंत के नाम 32 एकड़ कृषि भूमि
  3. कोरबा, दिल्ली में प्लॉट
  4. रायपुर में एक मकान
  5. ज्योत्सना महंत के नाम 5 लाख का पर्सनल लोन
  6. पति चरणदास महंत के पास 7 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति
  7. पति के नाम पर 21 एकड़ कृषि भूमि


सरोज पांडे भी हैं करोड़पति, जानिए कितनी है संपत्ति :

सरोज पांडे की संपत्ति
  1. कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 40 लाख 17 हजार 777 रुपए
  2. चौदह लाख 41 हजार रुपये सालाना आय
  3. बारह अलग अलग म्युचुअल फंड्स में निवेश
  4. 40 लाख 44000 और 20 लाख 82 हजार की इंश्योरेंस पॉलिसी
  5. 6 लाख 25000 कीमत की स्कॉर्पियो
  6. 130 ग्राम सोना, जिसकी बाजार कीमत 9 लाख 62000

1 करोड़ 47 लाख की अचल संपत्ति

  1. पुराना रायपुर में आवासीय प्लॉट और मकान
  2. 4527 वर्ग फुट जमीन पर 42 लाख मकान मूल्य का घर
  3. दुर्ग में 5380 वर्गफुट में 1 करोड़ 5 लाख का घर
  4. पंजाब नेशनल बैंक से 17 लाख 73 हजार का होम लोन
बस्तर में थम गया चुनावी शोर अब प्रचार डोर टू डोर, एक क्लिक में जानिए बस्तर का पूरा गणित - LOK SABHA ELECTION 2024
नक्सलगढ़ में मतदान की तैयारी पूरी, जमीन से आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम - LOK SABHA ELECTION 2024
हैट्रिक या हिट विकेट ! लोकसभा चुनाव की यह लड़ाई कितनी मुश्किल, क्या हैं प्रमुख मुद्दे - Lok Sabha election key issues
Last Updated : Apr 18, 2024, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details