कोरबा: कोरबा लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले दोनों महिला कैंडिडेट ने नॉमिनेशन कर दिया है. पर्चा भरते ही दोनों की संपत्ति और शिक्षा का ब्यौरा भी सार्वजनिक हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी 70 साल की ज्योत्सना महंत जूलॉजी में एमएससी तक की अर्हता रखती हैं. उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में खड़ी 55 साल की सरोज पांडे पीएचडी हैं. शिक्षा के मामले में सरोज पांडे आगे हैं, तो पैसों के मामले में ज्योत्सना महंत.
ज्योत्सना महंत के पास कुल 9 करोड़ 17 लाख 53 हजार 713 की संपत्ति है. जबकि उनके पति चरणदास महंत के पास 8 करोड़ 79 लाख 43 की संपत्ति मौजूद है. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पास कुल 2 करोड़ 87 लाख 17 हजार 777 की संपत्ति मौजूद है.
इतनी संपत्ति की मालकिन हैं ज्योत्सना महंत :
- कुल 9 करोड़ 17 लाख 53 हजार 713 की संपत्ति
- पांच करोड़ 24 लाख 58 हजार 853 रुपए की चल संपत्ति
- 18 लाख 94 हजार 386 रुपए की सालाना आय
- आय का प्रमुख स्त्रोत खेती और सैलरी
- म्युचुअल फंड्स और इक्विटी में निवेश
- नौ लाख का डिपॉजिट, दो कार
- बीस लाख का 363 ग्राम सोना, साढ़े 26 लाख रुपये की 34 किलो चांदी
- पति चरणदास महंत के पास 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति