कोरबा:कोरबा में नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की तस्वीरें साफ हो चुकी है. कोरबा लोकसभा की हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के बीच टक्कर है. इनके अलावा 25 अन्य उम्मीदवार भी यहां से किस्मत आजमा रहे हैं. कोरबा से कुल मिलाकर 27 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे. नाम वापसी के बाद उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित भी कर दिया गया है.
कोरबा लोकसभा क्षेत्र के ये लड़ रहे चुनाव:सोमवार शाम तक कोरबा लोकसभा से प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा, कैलाश सुखदेव पगारे और कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई. इसमें निर्दलीय अभ्यर्थी कमाल खान और राजन पांडेय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. नाम वापसी के बाद भारतीय जनता पार्टी से सरोज पाडे, कांग्रेस से ज्योत्सना महंत, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सिंह मरकाम चुनावी मैदान में हैं. इनके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कमलदेव, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से रेखा तिवारी जोहार और छत्तीसगढ़ पार्टी से दिलीप कुमार मिरी चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी से दूजराम बौद्ध, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर पार्टी से प्रियंका पटेल, भारतीय जनता सेक्यूलर पार्टी से सुशील कुमार विश्वकर्मा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सर्वआदि दल से प्रशांत डेनिएल, छत्तीसगढ़िया पार्टी से कल्याण सिंह तंवर चुनावी मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होते ही 34 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा था. कुछ लोगों के नामांकन रिजेक्ट हुए. इसके बाद 29 लोगों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए थे. अब दो लोगों ने नाम वापस ले लिया है, जिसके बाद अब कल 27 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सभी को चुनाव चिन्ह का बंटवारा भी कर दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के दिन 2 बीयू का उपयोग किया जाएगा: -अजीत वसंत, कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी
ये निर्दलीय उम्मीदवार भी लड़ेंगे चुनाव: इनके अलावा निर्दलीय रमेश दास महंत, राजेश पाण्डेय, महेन्द्र कुमार श्रीवास, शोबरन सिंह सैमा इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही केवल भारती गोस्वामी, प्रताप सिंह भानू, पालन सिंह, जयचंद्र सोनपाकर, शांतिबाई मरावी, अमरीका करपे, निर्दोष कुमार यादव भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं. अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों में संतोष शर्मा, शेख रउफ, शिवपूजन सिंह, कौशल्या बाई पोर्ते एवं पुरूषोत्तम दास मानिकपुरी भी चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 27 उम्मीदवार कोरबा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहें हैं.
लगाने होंगे दो बैलेट यूनिट: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बैलेट यूनिट(बीयू) में 16 उम्मीदवारों के नाम ही प्रविष्ट किए जा सकते हैं. एक बैलट यूनिट में 16 बटन होते हैं. अब जबकि कोरबा लोकसभा से 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. तब ऐसी स्थिति में प्रत्येक मतदान केंद्र में दो बैलेट यूनिट लगाने होंगे.इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमीशनिंग भी इसी तरह से की जाएगी.