कोरबा: छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम की परीक्षाएं शुरू हो गई. शुक्रवार से 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई. पहला पेपर हिंदी की था तो छात्र छात्राएं पहले से ही रिलेक्स नजर आ रहे थे. पेपर देने के बाद क्लास से निकले छात्रों ने बताया जो सोचा था पेपर उससे काफी आसान रहा. अच्छे नंबर मिलने की उम्मीद है.
कोरबा में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आसपास के आधा दर्जन स्कूलों का केंद्र बनाया गया है. 314 परीक्षार्थियों ने पहले दिन हिंदी का पेपर दिया. जो निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, साड़ा कन्या विद्यालय, बाल विहार और कोहड़िया स्कूल के बच्चों ने परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान बच्चों को सभी जरूरी इंतजाम उपलब्ध कराए गए हैं.
हिंदी का पेपर था जिसे सरल माना जाता है. बच्चे बड़ी आसानी से पेपर हल करते नजर आए. कहीं तनाव की स्थिति नजर नहीं आई- राजकुमार देवांगन, प्राचार्य, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा