छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा 12वीं बोर्ड हिंदी पेपर, आसान पर्चा देख तनावमुक्त दिखे स्टूडेंट, कहा- जितना सोचा उससे भी अच्छा लिखा - कोरबा 12वीं बोर्ड हिंदी पेपर

Korba Class 12 Hindi Paper छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हिंदी का था. छात्रों ने बताया कि पेपर काफी आसान था. सिलेबस से ही प्रश्न पूछे गए थे. कई छात्रों ने अच्छे नंबर मिलने का दावा किया.

CGBSE board exam
कोरबा 12वीं बोर्ड हिंदी पेपर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 5:24 PM IST

कोरबा 12वीं बोर्ड हिंदी पेपर

कोरबा: छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम की परीक्षाएं शुरू हो गई. शुक्रवार से 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई. पहला पेपर हिंदी की था तो छात्र छात्राएं पहले से ही रिलेक्स नजर आ रहे थे. पेपर देने के बाद क्लास से निकले छात्रों ने बताया जो सोचा था पेपर उससे काफी आसान रहा. अच्छे नंबर मिलने की उम्मीद है.

कोरबा में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आसपास के आधा दर्जन स्कूलों का केंद्र बनाया गया है. 314 परीक्षार्थियों ने पहले दिन हिंदी का पेपर दिया. जो निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, साड़ा कन्या विद्यालय, बाल विहार और कोहड़िया स्कूल के बच्चों ने परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान बच्चों को सभी जरूरी इंतजाम उपलब्ध कराए गए हैं.

हिंदी का पेपर था जिसे सरल माना जाता है. बच्चे बड़ी आसानी से पेपर हल करते नजर आए. कहीं तनाव की स्थिति नजर नहीं आई- राजकुमार देवांगन, प्राचार्य, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा

हिंदी का पेपर देने के बाद क्लास से निकले छात्र काफी खुश नजर आए. छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र काफी आसान था. सरल प्रश्न पूछे गए थे. जिसे अच्छे से लिखा है. अब अगला पेपर इंग्लिश का है.

काफी दिनों से तैयारी कर रहे थे. पहला पेपर हिंदी का था. काफी आसान था. सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. हिंदी बोलचाल की भाषा है इसलिए काफी अच्छा पेपर बना. -कृष्ण जनार्दन, 12वीं के छात्र

थोड़ा बहुत तनाव था लेकिन पेपर आसान रहा. आज के एग्जाम में 70 क्रॉस हो जाएगा. -अनीश दास महंत,12वीं के छात्र

12वीं बोर्ड का पहला पेपर खत्म हो गया. अब अगल पेपर इंग्लिश का है. जिसकी तैयारी छात्रों ने शुरू कर दी. 2 मार्च से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी. जिसकी तैयारी में छात्र लगे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू, सीएम साय ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
सरगुजा के मुस्लिम राम भक्त, अयोध्या रामलला के दर्शन करने भरा आवेदन, कहा- हिंदू मुस्लिम अलगाव की बातें बेकार
लोकसभा चुनाव 2024 : कभी भी आ सकती है बीजेपी की लिस्ट, डिप्टी सीएम का दावा जीतेंगे 11 सीटें
Last Updated : Mar 1, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details