कोंडागांव:कोंडागांव नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है. यही कारण है कि ये कर्मचारी शनिवार को आंदोलन की योजना बना रहे हैं. पिछले तीन माह से वेतन न मिलने से ये आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इन कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों से वेतन भुगतान की मांग की है.
आंदोलन की बना रहे योजना: दरअसल, कोंडागांव नगर पालिका के 112 प्लेसमेंट कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन मुहैया नहीं हुआ है. इस कारण ये कर्मचारी लगातार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है और वे उच्चधिकारियों से पत्राचार करते हुए वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. हालांकि इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नगर पालिका प्रशासन की ओर से नहीं की गई है. इस कारण ये धरने पर जाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि अभी तक यह तय तो नहीं हो पाया है कि ये कब से धरने पर जाएंगे.
समय पर वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में हम धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे. हमसे तो नगर पालिका नियमित रूप से काम करवा रहा है. यहां तक कि चुनाव जैसे अहम कार्य में भी हम संलग्न हैं, लेकिन वेतन देने में प्रशासन के द्वारा आनाकानी की जा रही हैं. जिससे हम प्लेसमेंट कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. -रायसिंह यादव, संरक्षक, नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ, कोंडागांव