बिहार

bihar

'बिहार से मिला ममता को सपोर्ट', तेजस्वी बोले- 'बलात्कारी को कड़ी सजा हो, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर दुकानों में लूट..' - Tejaswi Yadav

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 5:29 PM IST

Kolkata doctor rape and murder कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले को राजनीति गरमायी हुई है. पश्चिम बंगाल में भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए इसकी आग बिहार समेत अन्य प्रदेश में पहुंचने की बात कही. इसके बाद भाजपा के नेता, तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बलात्कारी की सजा की मांग की साथ ही प्रदर्शन के नाम पर लूटपाट को गलत बताया. पढ़ें, विस्तार से.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष. (ETV Bharat)

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है, बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए. लेकिन जो काम बीजेपी के लोग पश्चिम बंगाल में कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. लोगों को उकसाया जा रहा है. दुकानों को जलाया जा रहा है, यह सब कुछ भारतीय जनता पार्टी के लोग पश्चिम बंगाल में कर रहे हैं.

"वहां के लोगों को उकसाने का काम बीजेपी के लोग कर रहे हैं, यह कहां से उचित है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं हो रही हैं, बिहार में रेप की घटनाएं हो रही हैं, इन सब मामले पर भाजपा के लोग क्यों चुप हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बिहार में पदों की होती नीलामी: बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के सवाल पर जस्वी यादव ने कहा कि यहां कोई भी अधिकारी नहीं रहना चाहता है. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ आईएएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारियों को परेशान कर रहे हैं. उनका इशारा नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों की ओर था. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे का खेल होने का आरोप लगाया. कहा, खुलेआम नीलामी होती है. जो ऊंचे दाम देते हैं, उन्हें ही अच्छा पद दिया जाता है.

भाजपा, पिछलग्गू पार्टी हैः एक सवाल के जवाब के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी अपने बदौलत बिहार में कुछ नहीं कर पायी है. आज भी वो पिछलग्गू पार्टी बनी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी 400 सीट का आंकड़ा पार करने का नारा दे रही थी, लेकिन अपने दम पर बहुमत भी नहीं मिला. तेजस्वी यादव ने कहा कि, जनता सब समझ रही है. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में लोगों को उकसाकर झगड़ा लड़ाई करवाना चाह रही है.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details