कोलेबिरा विधायक और पूर्व मंत्री ने डाला वोट (ईटीवी भारत) सिमडेगा:खूंटी लोकसभा के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सुबह से ही सिमडेगा जिले के बूथ संख्या 126 समेत अन्य बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. इस बूथ पर सबसे पहले एक दिव्यांग ने वोट डाला, उसके बाद दूसरे नंबर पर एक महिला ने और तीसरे नंबर पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने वोट डाला.
मतदान के बाद विधायक ने आम लोगों से बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए सभी को अपने घरों से निकलना चाहिए और मजबूत सरकार के लिए वोट करना चाहिए.
वहीं पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने बूथ संख्या 149 पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए वोट जरूर करना चाहिए. क्योंकि समृद्ध और विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब सभी लोग जागरूकता के साथ अपने मत का प्रयोग करेंगे.
शहर के अधिकांश बूथों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है. मतदान शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी कतारें देखी गईं. पहले मतदान फिर जलपान का नारा सार्थक होता दिख रहा है. क्योंकि जिला प्रशासन जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई दिनों से स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चला रहा था. शहर के 31 बूथों को इको फ्रेंडली बूथ बनाया गया है. ताकि लोग अच्छे माहौल में मतदान कर सकें.
यह भी पढ़ें:Watch: शहरी क्षेत्र में महिलाओं ने संभाली सुरक्षा की कमान, 71 मतदान केंद्र महिला सुरक्षाकर्मियों के हवाले - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:खूंटी लोकसभा क्षेत्र के बूथों में वोटिंग जारी, मतदान को लेकर वोटर उत्साहित - lok sabha election 2024
यह भी पढ़ें:झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग आज, 64,37,460 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग - Lok Sabha election 2024