कोडरमा:जिले की लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में बीती रात दो बजे होटल कारोबारी सुखदेव रजक के घर छापेमारी की गई थी. इस दौरान व्यवसायी के घर से एक करोड़, 7 लाख, 10 हजार 320 रुपये नगद बरामद किए गए हैं, जबकि इस मामले में सुखदेव रजक के भाई रोहित रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कारोबारी की दो लग्जरी गाड़ियां भी टीम ने जब्त कर ली हैं.
गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने की छापेमारी
दरअसल, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि वृंदा गांव में सुखदेव रजक अफीम की तस्करी करता है और अफीम की तस्करी से उसने काफी पैसे बना रखे हैं. जिसके बाद एसपी ने एक एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और रात 2 बजे सुखदेव रजक के घर छापेमारी शुरू की गई. जहां इतने कैश बरामद हुए कि नोट गिनने वाली मशीन को मंगानी पड़ी. इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था.
अफीम के अवैध कारोबार से बना करोड़पति
पुलिस को सुखदेव रजक के घर से 58 ग्राम अफीम पाउडर का सैंपल भी मिला है. पुलिस के मुताबिक अफीम के कारोबार से यह रकम जमा की गई थी. एसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस इस ऐंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं कैश को चुनाव में तो खर्च नहीं करने की योजना थी. साथ ही पुलिस यूपी के मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी को भी जोड़कर इस मामले की जांच कर रही है.