शिमला: 15 जनवरी सेना दिवस के मौके पर शिमला में सेना प्रशिक्षण कमान की ओर से 'नो योर आर्मी' मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर ARTRAC की ओर सेना उपकरणों की प्रदर्शनी, मेडिकल चेकअप कैंप और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को भारतीय सेना को अधिक करीब से जानने का मौका मिलेगा. मेले की शुरुआत थल सेना के मेजर जनरल VSM विवेक वेंकटरमन ने की.
इस दौरान सेना के उच्च अधिकारियों समेत, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शिमला भी मौजूद रहे. शिमला रिज मैदान पर 'नो योर आर्मी' मेले का शुभारंभ करने के बाद मेजर जनरल विवेक वेंकटरमन ने कहा कि, 'आर्मी दिवस के मौके पर सेना की ओर से 'नो योर आर्मी' मेले का आयोजन किया गया है. उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इस मेले में आकर भारतीय सेना को अधिक करीब से जान पाएंगे. इस मेले में भारतीय सेना के हथियारों, इन्फेंट्री बटालियन की जानकारी लोगों को मिलेगी. इसके अलावा लोग किस तरह से भारतीय सेना में भर्ती होंगे इसकी जानकारी रिक्रूटिंग ऑफिसर देंगे. मेले में कार्यक्रमों के जरिए भी लोगों को सेना के बारे में जानने का मौका मिलेगा. भारतीय सेवा और भारतवर्ष एक दूसरे के पर्यायवाची हैं और दोनों साथ मिलकर ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं.'