झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक क्लिक से जानें, किन मुद्दों के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव में उतरेगी भाजपा, क्या सत्तारूढ़ दल दे पाएंगे इन सवालों के जवाब! - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

BJP issues for assembly election. झारखंड विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. इसके लिए उनके पास ऐसे कई मुद्दे हैं. जिनके साथ वो सत्ताधारी दलों पर हमला तेज करने और इन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाने की तैयारी कर ली है. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से जानें, झारखंड भाजपा के पाले में कौन-कौन से चुनावी मुद्दे हैं.

Know with which issues BJP will contest Jharkhand assembly election 2024
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 3:53 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को शिकस्त देने के लिए झारखंड बीजेपी इन दिनों मिशन मोड पर है. इसके तहत न केवल संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है बल्कि वर्तमान राज्य सरकार की खामियों को भी टटोला जा रहा है. जिससे चुनावी समर में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद मात दिया जा सके.

चुनावी मुद्दों की चर्चा करते बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

इसको लेकर भाजपा इन दिनों चुनावी मुद्दों को तलाशने में जुटी है. पार्टी के थींकटैंक को इसके लिए विशेष रुप से जिम्मेदारी भी दी गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कहते हैं कि 2024 का विधानसभा चुनाव झारखंड के लिए अहम है क्योंकि राज्य की जनता ने जिस उम्मीद के साथ झामुमो, कांग्रेस और राजद को समर्थन दिया था वे उस पर खरा नहीं उतरे. चुनाव से पूर्व पार्टी जनता का फीडबैक लेकर वो पूरी ताकत के इस लड़ाई लड़ेंगे.

इन मुद्दों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में बीजेपी

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वैसे तो विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं. इनमें पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस कुछ चुनिंदा मसलों पर रहने वाला है. इसमें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला तेज करने की तैयारी की गयी है. इसके साथ ही भाजपा महागठबंधन के द्वारा 2019 में युवाओं से किए गए वायदों को याद कराएगी. प्रदेश बीजेपी राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर मुखर होगी. प्रदेश में बिजली की लचर व्यवस्था पर पार्टी ने जनता के बीच जाने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा सबसे अहम मुद्दा नगर निकाय चुनाव का है, जिसे पार्टी भुनाने की तैयारी है. बीजेपी इसे भी विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा के रूप में देख रही है.

झारखंड भाजपा के चुनावी मुद्दे (ETV Bharat)

भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर भाजपा होगी मुखर- सीपी सिंह

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर वर्तमान सत्तारुढ़ दल को घेरने की कोशिश करेगी. इसके लिए पार्टी द्वारा पूरी रणनीति तैयार की जा रही है. भाजपा विधायक और पूर्व स्पीकर सीपी सिंह कहते हैं कि सत्ता पक्ष को घेरने के लिए कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर उनकी ओर से जवाब देना मुश्किल हो जाएगा. भ्रष्टाचार के अलावा राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, बिजली की लचर स्थिति, महिला उत्पीड़न, नगर निकाय चुनाव का ना होना जैसे कई मुद्दे हैं, जिस पर सरकार जनता को जवाब नहीं दे पाएगी.

फिलहाल चुनाव की तैयारी के बीच झारखंड बीजेपी ने आरोप पत्र तैयार करने के लिए सीपी सिंह सहित 9 सदस्यीय टीम बनाई है, जिसकी पहली बैठक 29 जून को बुलाई गयी है. इस टीम में सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, अमित मंडल, अरुण उरांव, गीता कोड़ा, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, शशांक राज, सुनीता सिंह शामिल हैं. जिनपर वर्तमान सरकार की खामियों को चिन्हित करने के अलावा वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए चुनावी मुद्दे तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में झारखंड बीजेपी, पर अंदरूनी कलह से निपटने लिए सीएम का चेहरा सामने लाने से किया परहेज, पढ़ें रिपोर्ट - BJP On Mission Jharkhand

इसे भी पढ़ें- अंदरूनी कलह के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, इन मुद्दों पर चुनाव में उतरने का है लक्ष्य - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल के नेतृत्व में झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, क्या एक पत्रकार होगा सीएम चेहरा? - Jharkhand assembly elections

ABOUT THE AUTHOR

...view details