रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबले में कौन-कौन नेता होंगे यह लगभग तय हो गया है. ये चुनाव इस लिहाज से भी खास होगा कि झारखंड से राजनीति कर देश की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाले नेता शिबू सोरेन, सुबोधकांत सहाय, बाबूलाल मरांडी सहित कई दिग्गज नेता चुनावी समर में नहीं उतरे हैं.
कुछ नेताओं को बढ़ती उम्र ने उन्हें चुनाव मैदान से दूर कर दिया. किसी के लिए परिस्थितियां ऐसी रहीं कि उन्हें लॉन टेनिस के नॉन प्लेइंग कप्तान की तरह की भूमिका निभानी पड़ रही है. राज्य के पहले मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के कंधों पर भाजपा और एनडीए के बेहतरीन प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी है.
एक नजर डालें झारखंड के उन दिग्गजों पर जो इस बार चुनावी रण से दूर हैं
शिबू सोरेन- झारखंड की राजनीति में निर्विवाद रूप से सबसे बड़े नेताओं में शीर्ष पर जिस नेता के नाम की गिनती होती है, वे शिबू सोरेन हैं. महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन कर राजनीति में प्रवेश करने वाले शिबू सोरेन इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वर्तमान में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन 80 वर्ष है और वह राज्यसभा सांसद हैं.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि बाबा (शिबू सोरेन) की उम्र 80 वर्ष से अधिक की हो गयी है. उम्र जनित बीमारियों की वजह से भी पार्टी के केंद्रीय समिति ने यह फैसला लिया कि बाबा से आशीर्वाद और सलाह देकर नए लोगों को लोकसभा भेजा जाए. 2019 के लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन दुमका लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे. उस समय वे भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन के हाथों पराजित हो गए थे.
बाबूलाल मरांडी- झारखंड की राजनीति में दूसरा सबसे बड़ा नाम बाबूलाल मरांडी का है. 2019 के लोकसभा चुनाव महागठबंधन के तहत जेवीएम (प्र) के सिंबल पर कोडरमा से लड़ने वाले बाबूलाल मरांडी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. 2019 में कोडरमा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी से करारी शिकस्त खाने वाले बाबूलाल मरांडी इस बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नॉन प्लेइंग कैप्टन बने हुए हैं.