पलामूः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मेदिनीराय रेलवे स्टेशन करने की सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी है. 2019 में गृह मंत्रालय ने पलामू जिला प्रशासन से यह पूछा था कि डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्यों नहीं मेदिनीराय रेलवे स्टेशन कर दिया जाए.
दरअसल डाल्टनगंज को 18 वीं सदी में कर्नल डाल्टन ने बसाया था. एक दशक पहले डाल्टनगंज का नाम बदलकर मेदिनीनगर कर दिया गया. राज्य सरकार के सभी नोटिफिकेशन में डाल्टनगंज का नाम मेदिनीनगर लिखा जाता है, लेकिन केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन में डाल्टनगंज लिखा जाता है.
कौन थे महान चेरो राजा मेदिनीराय जिनके नाम पर बसा है शहर, अब रेलवे स्टेशन होगा
झारखंड में सभी इलाकों में एक कहावत चर्चित है धनी धनी राजा मेदिनीय घर-घर बाजे मथनिया. यह कहावत चेरो वंश के महान राजा मेदिनीराय के शासन और उनके वैभव को बताता है. कहा जाता है कि राजा मेदिनीराय के शासन काल में कोई भी व्यक्ति कष्ट में नहीं था. राजा मेदिनीराय का साम्राज्य दक्षिण में गया, हजारीबाग और सरगुजा तक फैला हुआ था. राजा मेदिनीराय ने 1658 से लेकर 1674 तक शासन किया था. राजा मेदिनीराय का शासन काल चेरो राजवंश का स्वर्णिम काल माना जाता है.