नई दिल्ली:दिल्ली में शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजार गुलजार हो गए हैं. इस बार ब्राइडल में जो ट्रेंडिंग ज्वेलरी फॉलो की जा रही है वो है चौकर सेट. इसकी सबसे ज्यादा डिमांड मार्केट में देखी जा रही है. इसमें हल्का नेकलेस और भारी ईयर रिंग होते हैं. यह केवल ब्राइड की पहली पसंद ही नहीं है बल्कि दुल्हन की बहन और रिश्तेदारों को भी काफी लुभा रहा हैं. ज्वेलरी ट्रेंड समय के साथ बदलते रहते हैं. ऐसे में अगर आप वेडिंग में जा रही हैं तो इस तरह की कलेक्शन अपने आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी.
राजौरी गार्डन मार्केट में ज्वेलरी के खास कलेक्शन :पश्चिमी दिल्ली के पॉश और मशहूर राजौरी गार्डन मार्केट में शादी विवाह के आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेल करने वाले मनदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में अनकट पैटर्न की आर्टिफिशियल ज्वेलरी और चोकर सेट सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. चोकर में भी उनकी डिमांड ज्यादा है, जिसमें कुंदन का काम हो. इसके अलावा AD पैटर्न की ज्वेलरी भी खूब बिक रही हैं.
ब्राइडल कलेक्शन में बाहुबली ईयरिंग की काफी डिमांड :वहीं इस बार 10 फीसदी ब्राइडल कलेक्शन में ही रानी हार की बुकिंग की गई है. अब लड़कियां पहले की दुल्हन की तरह रानी हार पहनना पसंद नहीं कर रही हैं. उनका आउटफिट उससे हेवी हो जाता है. इसलिए हल्का सेट पहन रही हैं. वहीं बाहुबली ईयरिंग की भी काफी डिमांड हैं. इसके अलावा जो लेडीज शादियों में इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं, उनकी पहली पसंद AD के सेट हैं.
ट्रेंडिंग कलर :शादियों के सीजन में हर बार नई फैशन ट्रेडिंग देखने को मिलती हैं. हर बार ड्रेस से लेकर ज्वेलरी के रंगों का ट्रेंड भी बदल जाता है. पहले ब्राइडल लहंगे से मिलती जुलती ज्वेलरी पहनी जाती थी. लेकिन अब कंट्रास्ट ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है. मनदीप ने बताया कि इस बार ग्रीन, पिंक, लाइट पिंक और लाइट रेड कलर की ज्वेलरी की बुकिंग हुई है.
चोकर की खासियत :चोकर एक तरह की लाइट यानी हल्की ज्वेलरी है. वर्तमान में लोग गोल्ड में भी चोकर ही ज्यादा पहनना पसंद करते हैं. लेकिन ब्राइडल सेट में आर्टिफिशियल चोकर डिमांड में हैं. इस बार बाजार में कुंदन और स्टोन बेस्ड चोकर ज्वेलरी चलन में है. इस समय सिनेमा जगत में भी इस तरह के चोकर चलन में हैं.
बुकिंग और खरीदने की कीमत :आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बुकिंग और खरीद उनके काम और वजन पर निर्भर करती हैं. सेट देखने में जितना हैवी होता जाता है, उसकी कीमत उतनी ही बढ़ जाती है. मनदीप ने बताया कि उनकी शॉप पर ब्राइडल ज्वेलरी की बुकिंग 15,000 रुपए से शुरू है, जो 35,000 रुपए तक जाती है. वहीं चोकर सेट की शुरुआती कीमत 3,000 रुपए है, जो 8,000 रुपए तक सेल होती हैं. इनकी कीमत रीजनेबल होती है, इसलिए इनकी बुकिंग नहीं लेते.