रांचीः चंपई सरकार का पहला बजट 27 फरवरी को पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पांचवीं बार झारखंड विधानसभा के पटल पर बजट पेश करने वाले हैं. मंगलवार को दिन के 11.30 बजे के करीब आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट सदन में पेश होने की संभावना है. यह चुनावी वर्ष है इसलिए राज्य सरकार के बजट में इसकी झलक देखने को मिलेगी.
वहीं बजट से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा बयान आने शुरू हो गए हैं. चंपई सरकार के श्रम और उद्योग विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता का मानना है कि बजट में किसानों, गरीबों और आम लोगों के हितों की झलक दिखेगी. सरकार ने सबको ध्यान में रखकर बजट तैयार किया है, जिससे राज्य का विकास तेजी से हो सके.
बजट से कोई उम्मीद नहीं, खर्च नहीं होने से पैसा फिर करेंगे सरेंडरः सरयू राय
चंपई सरकार के द्वारा पेश होने वाले बजट पर विधायक सरयू राय ने कहा है कि बजट से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. भारी भरकम बजट सिर्फ लाने से विकास नहीं हो जाएगा, बल्कि उन पैसों को खर्च भी करना होता है. चालू वित्तीय वर्ष में पैसों के खर्च करने की जो स्थिति है, उससे साफ लगता है कि एक बार फिर सरकार बड़ी राशि खर्च नहीं होने की वजह से सरेंडर करेगी. ऐसे में जब तक पदाधिकारी और कर्मियों की कमी को दूर नहीं किया जाता, बजट की राशि खर्च कैसे होगी. इस पर भी सरकार को सोचना होगा. मगर बिडंबना यह है कि इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है.