हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल - GURUGRAM TOURIST PLACES

अगर आप गुरुग्राम में घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको बताते हैं गुरुग्राम के 5 बेस्ट डेस्टिनेशन जहां घूमकर आपका दिल खिल उठेगा.

Know the 5 best places to visit in Gurugram your heart will blossom after visiting
गुरुग्राम में घूमने के बेस्ट डेस्टिनेशन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 10:58 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 10:17 AM IST

गुरुग्राम :अगर आप इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में कहीं अपने परिवार, रिश्तेदार या फिर अपने खास के साथ समय बिताना चाहते हैं तो आइए गुरुग्राम जहां आप अपनों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. गुरुग्राम में कई ऐसी जगह है जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. चलिए आज हम आपको बताते हैं गुरुग्राम की 5 ऐसी जगह जहां पर आप अपनों के साथ समय बिता सकते हैं.

सुल्तानपुर राष्ट्रीय अभयारण्य : गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर राष्ट्रीय अभयारण्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां लगभग 250 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों का डेरा है. ऐसे में अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन या फिर पक्षी प्रेमी है तो आपको जरूर इस जगह पर आना चाहिए जहां पर आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं. वहीं बच्चों के लिए विशेष तौर पर कई तरह के एडवेंचर का भी यहां इंतज़ाम है. आप खाने पीने के साथ-साथ शांतिपूर्ण समय यहां बिता सकते हैं. ट्रैफिक के शोर से दूर चिड़ियों की चहचहाहट से आपका मन और भी ज्यादा खुश हो जाएगा.

सुल्तानपुर राष्ट्रीय अभयारण्य (Etv Bharat)

किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स :किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स यानी केओडी गुरुग्राम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां पर आप मनोरंजन के साथ थिएटर का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर हर तरह के आर्टिस्ट अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. बॉलीवुड से लेकर विदेशी थीम पर कलाकार यहां आकर अपनी लाइव परफॉर्मेंस देते हैं. यही वजह है कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स से कई बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जुड़े हैं, जिसमें शाहरुख खान मुख्य रूप से शामिल है. मनोरंजन के साथ-साथ यहां पर खाने पीने का विशेष इंतज़ाम किया गया है. यहां पर हर राज्य के थीम पर रेस्टोरेंट बनाया गया है, जहां पर आपको अलग-अलग राज्यों का स्वादिष्ट खाना मिल जाएगा. हालांकि यहां जाने के लिए आपको थोड़ी सी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि यहां पर फिक्स अमाउंट टिकट के रूप में रखा गया है.

किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स (Etv Bharat)

दमदमा झील : अगर आप प्रकृति की गोद में कुछ पल अपने परिवार के साथ शांति से बिताना चाहते हैं तो आप गुरुग्राम स्थित दमदमा झील चले आइये जहां आप प्रकृति का एक अलग अनुभव ले सकेंगे. वहीं आप नौका विहार, हॉट एयर बैलून, रैपलिंग जैसी बाकी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां लगे स्टॉल पर हर तरह के व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं. आपको बता दें कि इस झील का निर्माण अंग्रेजों ने किया था और अब ये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

दमदमा झील (Etv Bharat)

शीतला माता मंदिर : अगर आप गुरुग्राम आते हैं तो आपको जरूर शीतला माता का दर्शन करना चाहिए. शीतला माता मंदिर में हर साल लगभग 15 से 20 लाख श्रद्धालु माता का दर्शन करने आते हैं. मान्यता ये भी है कि 400 साल पुराने इस मंदिर में शीतला माता के दर्शन मात्र से ही कई गंभीर रोगों से निजात मिल जाती है. इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से भी जुड़ा हुआ है. मान्यताओं के मुताबिक यहीं पर आचार्य द्रोणाचार्य ने पांडवों को प्रशिक्षण दिया था. अगर आप भी गुरुग्राम आते हैं तो जरूर अपने परिवार के साथ माता का दर्शन करें.

शीतला माता मंदिर (Etv Bharat)

पटौदी पैलेस : गुरुग्राम के पटौदी में स्थित पटौदी पैलेस पर्यटक के लिए एक विशेष स्थल है, जहां शाही अंदाज में घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं. पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के रूप में भी जाना जाता है जिसका संबंध शाही परिवार से है. ये पैलेस फिल्म स्टार सैफ अली खान के परिवार का है, लगभग 25 एकड़ में फैले इस पैलेस को देश के कोने-कोने से लोग देखने आते हैं. हालांकि आपको पैलेस के अंदर जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है. अनुमति मिलते ही आप इसके अंदर शाही अंदाज में घूम सकते हैं, जहां आप अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शाही अंदाज में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं. और लास्ट में आपसे जरूर कहेंगे, हैप्पी जर्नी, फुल एंजॉय.

पटौदी पैलेस (Etv Bharat)
मुकेश कुमार (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :पौष पुत्रदा एकादशी पर भद्रा और राहु का पड़ा साया, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, कहीं गलती ना कर बैठें

ये भी पढ़ें :2025 में कब है महाशिवरात्रि, होली, रक्षाबंधन, दिवाली और छठ, जानिए सभी प्रमुख त्यौहारों की पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Last Updated : Jan 5, 2025, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details