नई दिल्ली:दिल्ली में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई. फिलहाल दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझा ली गई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू; मानहानि केस में यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन - Dhruv Rathee
Published : Jul 24, 2024, 7:36 AM IST
|Updated : Jul 24, 2024, 2:24 PM IST
नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. उधर, दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि केस में यूट्यूबर ध्रुव राठी को तलब किया है. जानिए...इसके अलावा और क्या हैं बड़ी खबरें..
LIVE FEED
नरेला स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू
अदालत ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को तलब किया
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को तलब किया है. भाजपा नेता सुरेश नखुआ की ओर से किए गए मानहानि केस में राठी को पेश होने को कहा गया है. नखुआ का आरोप है कि ध्रुव राठी ने उन्हें हिंसक और गालीबाज ट्रोल कहकर उनका अपमान किया है.
उमर खालिद की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस
नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और उस पर आपराधिक साजिश, दंगा, गैरकानूनी सभा के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत कई अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया था, तब से वह जेल में है. यह उसकी दूसरी जमानत याचिका है. निचली अदालत ने पहली बार मार्च 2022 में उसे जमानत देने से इनकार कर दिया था.
नरेला औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक दाने बनाने वाली एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. आग ने अपने साथ वाली फैक्ट्री को भी अपने चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की करीब 12 गाड़ियां पहुंची. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
NEET पेपर लीक मामले में आरोपी शंभू शरण राम को मिली अग्रिम जमानत
नई दिल्ली:नीट पेपर लीक मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने एक आरोपी शंभू शरण राम को अग्रिम जमानत दी है. वहीं एक अन्य आरोपी बिशु कुमार को 30 दिनों की अवधि के लिए गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया है. इससे पहले कोर्ट मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को ज़मानत भी दे चुका है.
दिल्ली में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत
नई दिल्ली:दिल्ली में बुधवार सुबह-सुबह हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है. तापमान में भी कमी आई है. बृहस्पतिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है.
लालू यादव ठीक होने के बाद दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज
नई दिल्ली:तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराए गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मंगलवार रात को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वह सोमवार को दिल्ली आए थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. परिजनों के अनुसार लालू यादव रूटीन टेस्ट कराने के लिए एम्स में भर्ती हुए थे. बता दें कि बढ़ती उम्र से संबंधित परेशानियों के साथ-साथ लालू यादव का गत वर्ष सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था.