पटना :पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस की सुरक्षा मिले इसको लेकर उनके ही समर्थकों ने बड़ी साजिश रच डाली. पप्पू यादव हमेशा जेड प्लस सुरक्षा में चलें इसको लेकर बड़ा प्लान किया गया. यह साजिश पूर्णिया से ढाई सौ किलोमीटर दूर भोजपुर में रची गयी थी. भोजपुर के एक कार्यकर्ता को इस पूरे साजिश का बड़ा हीरो बनाया गया था.
सवाल- सुरक्षा के लिए धमकी-धमकी वाला खेल ? : पूर्णिया पुलिस ने जो खुलासा किया है, उससे यह साफ हो जाता है कि किस तरीके से जेड प्लस सिक्योरिटी के लिए पप्पू यादव के समर्थकों ने धमकी वाला षड्यंत्र किया था. पप्पू यादव ने इस धमकी को लेकर एक बड़े गैंग का नाम लिया था.
पूर्णिया पुलिस ने पोल खोल दिया : पप्पू यादव के मुताबिक, उस गैंग के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पप्पू यादव ने अपने बयान में यह भी कहा था उनको ''जान से मारने की 20 से ज्यादा बार धमकी मिल चुकी है.''. लेकिन, इस धमकी में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा पूर्णिया पुलिस ने कर दिया है.
पप्पू यादव ने एक गैंग का नाम लिया था : अब आपको डेढ़ महीने पीछे लिए चलते हैं. मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या होती है. हत्या की पूरी जिम्मेदारी एक गैंग लेती है. इसके बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बाहुबल बयान सामने आता है.
पप्पू यादव कहते हैं कि''एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है और लोगों को मार रहा है. सब मूक दर्शक बने हैं. कभी वह मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता (बाबा सिद्दकी) को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो, 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.''
पप्पू यादव को 20 बार जान से मारने की धमकी : इस बयान के बाद पप्पू यादव को ताबड़तोड़ धमकी मिलनी शुरू हो गई. कभी फोन कॉल से धमकी मिली तो, कभी वीडियो रिलीज करके धमकी मिली तो, कभी व्हाट्सएप पर तो, कभी मैसेज से पप्पू यादव को धमकी दी गई. पप्पू यादव के बयान के मुताबिक उन्हें 20 बार जान से मार देने की धमकी मिली है.
जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग : पप्पू यादव ने इस बीच केंद्र सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की तो कभी राज्य सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग कर रहे थे. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. लेकिन, पप्पू यादव इससे संतुष्ट नहीं थे. वह लगातार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे.