हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: जानिए पंचकूला, कुरुक्षेत्र, नूंह और भिवानी में कितना हुआ मतदान - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. इस रिपोर्ट में जानिए पंचकूला, कुरुक्षेत्र, नूंह और भिवानी में मतदान प्रतिशत के आंकड़ें.

HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 10:36 PM IST

पंचकूला/कुरुक्षेत्र /नूंह /भिवानी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. शाम 5 बजे तक प्रदेश में 61.59 फीसदी वोटिंग प्रतिशत सामने आया है. लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. अब प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. 8 अक्टूबर को जब मतपेटियां खुलेगी, तो तस्वीर सामने आ जाएगी कि प्रदेश में कौन होगा इस बार का सिरमौर. फिलहाल इस रिपोर्ट में जानिए विभिन्न जिलों के मत प्रतिशत के आंकड़ें.

पंचकूला में लगभग 65 फीसदी मतदान : हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत आज पंचकूला जिले में लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने बताया कि कालका विधानसभा में 202052 मतदाताओं के लिए 225 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. इन मतदान केन्द्रों पर आज लगभग 71 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि पंचकूला विधानसभा में 236193 मतदाताओं के लिए बनाए गए 230 मतदान केन्द्रों पर लगभग 59 प्रतिशत मतदान हुआ है.

यहां स्थापित हैं स्ट्रॉन्ग रूम:कालका विधानसभा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित राजकीय महाविद्यालय में और पंचकूला विधानसभा के लिए सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्थापित हैं. उपायुक्त ने बताया कि दोनों स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम जमा करवाने के लिए उचित स्टाफ और व्यवस्था के लिए अलग-अलग काउंटर जमा करवाए गए हैं.

कुरुक्षेत्र में 66.2 फीसदी मतदान : जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा में विधानसभा आम चुनाव कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. इस विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1-1 महिला संचालित बूथ, 1-1 पीडब्लयूडी , 1-1 युवा बूथ व 1-1 मॉडल पोलिंग बूथ भी स्थापित किए गए थे. ई-डैश बोर्ड से मिली रिपोर्ट के अनुसार चारों विधानसभा क्षेत्रों में 66.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसके तहत थानेसर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 61.5 प्रतिशत, पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65.4 प्रतिशत, लाडवा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 71.6 प्रतिशत, शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 66.7 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हो गई बल्ले-बल्ले, बीजेपी को जोर का झटका, अनिल विज बोले- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल - Haryana Exit poll Result

नूंह में 73 फीसदी से ज्यादा वोटिंग : जानकारी के मुताबिक नूंह विधानसभा में 73.6 प्रतिशत, फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 72.2 प्रतिशत, पुनहाना विधानसभा में 69.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. समाचार लिखे जाने तक जिले में कुल मतदान प्रतिशत 71.7 बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा में सबसे ज्यादा यमुनानगर में वोटिंग हुई है.

भिवानी में 66.8 फीसदी मतदान :जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह मॉकपॉल के बाद सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. इस दौरान शाम 6 बजे तक भिवानी जिले में 66.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग कतार में लगे रहे. भिवानी विधानसभा में 57.8 प्रतिशत, बवानीखेड़ा में 66.8 प्रतिशत, तोशाम में 67.4 प्रतिशत और लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 76.6 प्रतिशत मतदान शाम 6 बजे तक दर्ज किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details