गिरिडीहः गांडेय विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. इस सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन न सिर्फ वर्तमान में विधायक है बल्कि इस चुनाव की प्रत्याशी थी. अभी 5 महीने पहले हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने यहां से जीत दर्ज की है.
कल्पना मुर्मू सोरेन इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक है. ऐसे में गठबंधन की तरफ से इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी गई है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी सूबे के 81 सीट में से सबसे महत्वपूर्ण सीट गांडेय को ही बता रही है. भाजपा हर हाल में इस बार इस सीट पर जीत दर्ज करना चाहती है. इस सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी कितनी सीरियस है. इसका नजारा 14 नवंबर को गांडेय विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में देखने को मिला.
गांडेय जीत लो कहीं मेहनत करने की जरूरत नहीं- अमित शाह
गांडेय विधानसभा क्षेत्र में अमित शाह के कार्यक्रम में भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं इस कार्यक्रम गृह मंत्री ने लगभग 25 मिनट तक उपस्थित जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने राहुल गांधी के अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला जबकि कल्पना को लेकर भी बड़ी बात कह डाली. अमित शाह ने बता दिया कि आखिर गांडेय की जीत क्यों महत्वपूर्ण है.
अपने पूरे भाषण पर गौर किया जाए तो अमित शाह ने आदिवासी-ओबीसी की कम हो रही आबादी को लेकर कल्पना से सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि यह मामला आपके लिए वोट बैंक का हो सकता है. यहां अमित शाह ने जो बड़ी बात कही है वह दूसरा चरण और मेहनत. केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने संबोधिन में कहा कि "दूसरे चरण में कहीं मेहनत करने की जरूरत नहीं है, मुनिया दीदी को जीता दो, अपने आप सारा कैडर भूस हो जाएगा, समझ में आ रही है बात, मुनिया देवी जीतेगी तो कौन हारेगा, बोलो कौन हारेगा तो हर सीट पर मेहनत करने की जरूरत नहीं है, गांडेय में किला ठोक दो, मुनिया देवी को जीता दो अपने आप सरकार बदल जाएगी". भारी भीड़ के बीच केंद्रीय गृह मंत्री का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है. अमित शाह ने बता दिया है कि गांडेय की इस सीट को जीतकर भाजपा इंडिया गठबंधन के मनोबल को तोड़ना चाहती है.
जेएमएम ने कहा सपना देख रही बीजेपी