दुर्ग: दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का पीएम मोदी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. सोमवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने दुर्ग सांसद विजय बघेल दुर्ग स्टेशन पहुंचे. यार्ड में खड़ी वंदे भारत ट्रेन का सांसद ने जायजा लिया. ट्रेन में मिलनी वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी हासिल की. रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ''ट्रेन को पूरी तरह से हाईटेक बनाया गया है. ट्रेन के आगे पटरी पर अगर कोई खतरा होगा तो ट्रेन ऑटोमैटिक रुप से रुक जाएगी''.
वंदे भारत ट्रेन की खूबियां दिल जीत लेगी, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी - features of Vande Bharat train
दूर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. सोमवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने खुद सांसद विजय बघेल पहुंचे. विजय बघेल ने ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी ली. वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाली कुछ खूबियां ऐसी हैं जो आपके सफर को यादगार बना देंगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 15, 2024, 5:25 PM IST
|Updated : Sep 15, 2024, 5:34 PM IST
पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी:सोमवार को पीएम मोदी एक साथ कई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दूर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी छह दिन चलेगी. ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए मूवेबल चेयर लगाए गए हैं. मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के लिए अलग अलग प्वाइंट बना गए हैं. ट्रेन में वेज और नॉन वेज दोनों खानों की सुविधा मुसाफिरों को मिलेगी. जरुरत होने पर आपको ट्रेन में गर्म और ठंडा पानी भी उपलब्ध होगा. नई वंदे भारत ट्रेन में सुविधाओं को और अपग्रेड किया गया है.
खतरा होने पर ट्रेन ऑटोमैटिक रुप से रुक जाएगी: रेलवे से जुड़े अफसरों ने बताया कि '' ट्रेन में एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से पटरी पर खतरा होते ही ट्रेन खुद रुक जाएगी. ट्रेन के वॉश रुम में यहां कहीं और कोई भी बीड़ी सिगरेट पीएगा तो ट्रेन में लगा बजर बज उठेगा. एग्जीक्यूटिव क्लास कोच में जो चेयर लगाए गए हैं वो घूमने वाले हैं. सफर को और आरामदायक बनने के लिए बेहतरीन गद्दे वाली कुर्सियां लगाई गई हैं. महज आठ घंटों के अंतराल में ये आपको दुर्ग से विशाखापट्टनम पहुंचा देगी.