छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में नौकरी, जानिए आवेदन की प्रक्रिया - ELIGIBILITY OF ANGANWADI ASSISTANT

अंबिकापुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्तियां निकाली गई है. कितने पदों पर वैकेंसी आई है. यहां पढ़िए

JOB IN ANGANWADI CENTERS
आंगबनबाड़ी केंद्रों में भर्ती (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 7:05 PM IST

अंबिकापुर: अंबिकापुर आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के पदों पर वैकेंसी आई है. यह खुली भर्ती है और इसमें कोई भी आवेदन कर सकता है. बाल विकास परियोजना दरिमा अंबिकापुर 2 के तहत यह वैकेंसी आई है. इस बात की पुष्टि एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर की तरफ से की गई है. इस बात की सूचना अंबिकापुर के प्रोजेक्ट ऑफिस और जनपद कार्यालय में की गई है.

आंगनबाड़ी सहायिका के कितने पद खाली?: अंबिकापुर सहायिका के कुल 8 पदों पर भर्ती आई है. इससे जुड़ी सूची परियोजना कार्यालय और जनपद कार्यालय अंबिकापुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है. इन पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए जो भी योग्यताएं हैं उसकी जानकारी परियोजना कार्यालय एवं जनपद कार्यालय अम्बिकापुर से हासिल की जा सकती है.

आंगनबाड़ी सहायिका पोस्ट के लिए शर्तें: आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं. महिला आवेदक अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के ऑफिस में जमा कर सकती हैं. कार्यालय में कार्य दिवस और कार्यालयीन समय पर जाकर वे अपना आवेदन जमा कर सकती हैं. इसके अलावा उम्मीदवार पंजीकृत डाक से अपना आवेदन भेज सकती हैं. 26 दिसंबर से 9 जनवरी 2025 तक वे अपना आवेदन भेज सकती हैं.

इन पदों पर नियुक्ति के लिए अंबिकापुर परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर ज्यादा जानकारी हासिल किया जा सकता है. इस नौकरी के लिए एक दिन के आवेदन का समय खत्म हो चुका है. लिहाजा उम्मीदवारों को जल्द से जल्द तय समय में आवेदन कर लेना चाहिए.

अंबिकापुर सैनिक स्कूल में भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

शिक्षकों की भारी भर्ती शुरु, दंतेवाड़ा में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए मिल रही नौकरी

कांकेर में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details