बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, जानें बिहार के किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग - Bihar Ministers Portfolio - BIHAR MINISTERS PORTFOLIO

BIHAR MINISTER IN MODI GOVERNMENT : मोदी सरकार में बिहार से आठ मंत्री बने हैं. आज पहली कैबिनेट की बैठक हुई. इधर मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

BIHAR MINISTERS PORTFOLIO
BIHAR MINISTERS PORTFOLIO (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 9:28 PM IST

पटना :कल से ही कयास लगाया जा रहा था कि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिलेगा. इसी बीच मौदी सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. जदयू सांसद ललन सिंह को दो-दो मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

चिराग को खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय : अब तक जो जानकारी आयी है उसके अनुसार चिराग को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय मिला है. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पंचायती राज के साथ-साथ मतस्य पालन-पशुपालन, डेयरी मंत्री बनाया गया है. जीतन राम मांझी को स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज (MSME) विभाग मिला है. वहीं गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.

सतीश चंद्र दुबे के दोनों हाथ में लड्डू :नित्यानंद राय को फिर से गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. सतीश चंद्र दुबे को कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. राम नाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज भूषण चौधरी को जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला है.

बिहार में 30 सीटों पर NDA का कब्जा : बता दें कि बिहार में एनडीए ने 30 सीटों पर कब्जा जमाया था. इसमें से जेडीयू और बीजेपी के खाते में 12-12 सीटें गई थी. जबकि चिराग पासवान के एलजेपी (आर) ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं गया से जीतन राम मांझी सांसद बने थे.

ये भी पढ़ें :-

क्या JDU के साथ 'खेला' हो गया? मोदी सरकार में सिर्फ 2 मंत्री बनने पर उठ रहे सवाल - JDU in Modi cabinet

मोदी सरकार 3.0 में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं, RJD ने BJP-JDU को घेरा - Modi Cabinet

Last Updated : Jun 10, 2024, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details