गिरिडीह: सूबे के 81 विधानसभा सीट में से गांडेय सीट महत्वपूर्ण सीट है. इस सीट की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन हैं. कल्पना इसी सीट से झामुमो की प्रत्याशी रह सकती हैंं. ऐसे में यह सीट सूबे की हॉट सीटों में से एक है. अब भाजपा ने इस सीट पर कल्पना के सामने महिला उम्मीदवार को उतारा है. भाजपा ने इस सीट से मुनिया देवी को प्रत्याशी बनाया है.
मुनिया देवी वर्तमान में जिला परिषद की अध्यक्ष हैं. इससे पहले वर्ष 2010 में भी मुनिया जिला परिषद की अध्यक्ष थीं. उस वक्त इन्हें राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर पीएम ने सम्मानित किया था. वर्ष 2023 के जून माह में जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गिरिडीह में कार्यक्रम हुआ तो उस वक्त मुनिया देवी बीजेपी में शामिल हुईं थी. इसके बाद से वह पार्टी में सक्रिय रही हैं. इस बार पार्टी ने इन्हें उम्मीदवार बनाया है.
उम्मीदों पर उतरूंगी खरी
मुनिया देवी से ईटीवी भारत ने बात की. उनका कहना है कि पार्टी ने उस पर विश्वास जताया है. वह पार्टी के विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरेंगी और जीत दर्ज करेंगी. उन्होंने कहा कि वह पिछले डेढ़ दशक से सीधे लोगों से जुड़ी हुई हैं. दो बार जिला परिषद की अध्यक्ष रही हैं और जनता से सीधा सम्पर्क है. वह क्षेत्र की जनता से जुड़ी रही हैं. गांडेय उनका मायका है और यहां के सभी लोगों से उनका जुड़ाव रहा है. सभी के सुख दुख में वह खड़ी रहती हैं.
बड़ा आरोप, सिर्फ चला शिलान्यास का खेल