नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खीची जीते हैं. गुरुवार को हुए चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किशनलाल को मात्र तीन वोटों के अंतर से हराया. महेश कुमार खींची को कुल 135 वोट मिले, जबकि दो वोट अवैध करार दिए गए. इस जीत के बाद महेश खीची ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि उनकी मुख्य योजना शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करना और विकास को आगे बढ़ाना होगा.
राजनीतिक सफर: 45 वर्षीय महेश कुमार खीची, करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देवनगर वार्ड नंबर 84 से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं. वे लंबे समय से अपने वार्ड में सक्रिय रहे हैं और इस क्षेत्र में उनकी पहचान एक मेहनती नेता की है. इसके अलावा वे पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी चुनावी प्रचार में भाग ले चुके हैं. पिछले एक साल में उनके समर्पण और कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया.
दिल्ली को बनाएंगे हरा-भरा:महेश खीची ने कहा कि उनका सबसे बड़ा उद्देश्य दिल्लीवासियों की सेवा करना और शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाना है. साथ ही वे दिल्ली को साफ और हरा-भरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि शहर की छवि को और बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा, "जो काम अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए किया है, वही हम आगे बढ़ाएंगे और दिल्लीवासियों के जीवन को और आसान बनाएंगे."