बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशे में धुत बदमाशों ने फौजी को चाकू से गोदा, शराब कारोबार का विरोध करना पड़ा महंगा - ROHTAS KNIFE ATTACK

रोहतास में शराब कारोबार का विरोध करना एक फौजी को महंगा पड़ गया. बेखौफ अपराधियों ने एक फौजी को चाकू से वारकर घायल कर दिया.

रोहतास में चाकूबाजी
रोहतास में चाकूबाजी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 8:34 PM IST

रोहतास:शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नशे में चूर बदमाशों ने एक आर्मी की जवान को चाकू से गोद कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि आर्मी का जवान सिलीगुड़ी से दीपावली व छठ की छुट्टियों में अपने घर आए था. तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना डेहरी इलाके के राजपूतान मोहल्ला की है.
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घायल फौजी जवान से पूछताछ की.

रोहतास में फौजी को चाकू से गोदा:घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजपुतान मुहल्ला के रहने वाले आर्मी जवान को सोमवार की रात चाकू और ईट पत्थर से मार कर बदमाशों ने घायल कर दिया. जिससे फौजी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायल फौजी राजपुतान मोहल्ला के राम अवध सिंह का लगभग 35 वर्षीय पुत्र देव कुमार सिंह है. वह दिपावली व छठ पर्व पर घर आया था.

"मोहल्ले में अक्सर शराब माफियाओं के द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जाता है. हंगामा का विरोध किया था. यह बात बदमाशों को नागवार गुजरी और देख लेने की धमकी भी दी थी."- देव कुमार सिंह, घायल फौजी

अस्पताल में चल रहा इलाज: घायल फौजी ने बताया कि अपने स्कूटी से डेहरी बाजार गया गए थे. वापस जब घर लौट रहे थे तो इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार दो शराब के नशे में धुत बदमाशों ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे. इसके बाद ताबड़तोड़ चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.

"मामले की जांच की जा रही है. घायल फौजी जवान का बयान लिया गया है. छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी."-शिवेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष, डेहरी

ये भी पढ़ें

'पुलिस में कंप्लेन की तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे..', रोहतास में युवक पर चाकू से हमले के बाद अपराधी ने दी धमकी - stabbing in rohtas

रोहतास में घर में घुसकर युवक पर चाकू से वार, घटना के बाद लीव इन में रहने वाली महिला फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details