पटना: शिक्षकों को वेतन भुगतान समय पर नहीं किए जाने पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, विभाग के अधिकारियों पर काफी नाराज हैं. बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों और नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित होने पर केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने 38 जिलों के डीईओ और डीपीओ का अप्रैल महीने का वेतन रोक दिया है.
केके पाठक का बड़ा एक्शन: शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने इस बारे में सभी डीईओ और डीपीओ (स्थापना) को पत्र भेजा है. इसमें विस्तार से उक्त बातों की चर्चा है. पत्र में कहा गया है कि पत्र मिलने के 24 घंटे के भीतर इसके बारे में स्पष्टीकरण दें और बताएं कि क्यों नहीं आप सबके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जाए?
जारी पत्र में क्या है?: पत्र में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने कहा है कि 'अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों के वेतन भुगतान अभिलंब करने का आदेश दिया था. लेकिन वेतन भुगतान के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मार्च महीने का शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. इसमें डीईओ-डीपीओ द्वारा विभागीय कार्य को प्रभावित करने, कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना साफ दिखता है.'