बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही बैठक में भी नहीं पहुंचे केके पाठक, विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ है मीटिंग - KK Pathak - KK PATHAK

KK Pathak: पटना पटना हाईकोर्ट के आदेश पर आज शिक्षा विभाग और कुलपतियों के बीच बैठक हो रही है, लेकिन इस बैठक से भी केके पाठक ने दूरी बना ली है. इससे पहले 15 अप्रैल 2023 को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने केके पाठक को तलब करते हुए अपने कार्यालय में बुलाया था लेकिन केके पाठक उस समय भी वहां नहीं पहुंचे थे.

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही बैठक में भी नहीं पहुंचे केके पाठक
पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही बैठक में भी नहीं पहुंचे केके पाठक (etv bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 2:06 PM IST

बैठक में भी नहीं पहुंचे केके पाठक (etv bharat)

पटना: शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच का मतभेद अभी भी जारी है. पटना हाईकोर्ट के आदेश पर आज शिक्षा विभाग और बिहार के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक बुलाई गई थी. पटना के मौर्या होटल में बैठक बुलाई गई थी. आज की बैठक में एक बार फिर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक नहीं पहुंचे.

बैठक में नहीं पहुंचे केके पाठक: इससे पहले भी राज्यपाल द्वारा बुलाई गई बैठक में केके पाठक को बुलाया गया था, लेकिन उस बैठक में भी केके पाठक राजभवन नहीं गए थे. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज पटना के मौर्या होटल में बैठक बुलाई है.

क्यों बुलाई गई बैठक: इस बैठक में वर्तमान समय में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नात्कोत्तर में विद्यार्थियों के नामांकन की स्थिति की समीक्षा की जानी है. इसके अलावे विश्वविद्यालय में कॉलेज के प्रोफेसर की समस्या है, प्रोफेसर और कर्मियों को पेंशन मिले इसपर चर्चा होनी है.

आज की बैठक का उद्देश्य: राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने सभी कुलपतियों को गुरुवार को पत्र भेजा था, जिसमें सभी कुलपतियों से वर्तमान समय में स्नातक और स्नात्कोत्तर में विद्यार्थियों के नामांकन की स्थिति की जानकारी लेने की बात कही गई थी. राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इसको लेकर सभी कुलपतियों को गुरुवार को पत्र भेजा था. इस पत्र में कुलपतियों को कहा गया है कि उक्त विषयों पर अपनी रिपोर्ट तीन मई तक राजभवन को भेज दें और 6 मई को होने वाली बैठक में पहुंचे.

राजभवन से केके पाठक की दूरी: पिछले 15 अप्रैल 2023 को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने केके पाठक को तलब करते हुए अपने कार्यालय में बुलाया था लेकिन केके पाठक वहां नहीं पहुंचे. राजभवन और केके पाठक के बीच दूरी कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी राजभवन की ओर तीन बार कुलपतियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें केके पाठक को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन उन बैठकों में भी वह राजभवन नहीं गए थे.

हाईकोर्ट की पहल पर हो रही है बैठक: पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर आज शिक्षा विभाग एवं कुलपतियों के बीच बैठक हो रही है. आज की बैठक बिना किसी की अध्यक्षता में हो रही है. हाईकोर्ट ने यह कहा था कि बिना किसी के अध्यक्षता में आज की बैठक संपन्न हो. आज की बैठक में शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव विशेष सचिव सतीश चंद्र झा, शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रेखा कुमारी, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दीपक कुमार सिंह आज की बैठक में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल ने 6 मई को कुलपतियों की बुलाई बैठक, केके पाठक फिर तलब - KK Pathak

ABOUT THE AUTHOR

...view details