किशनगंजःबिहार केकिशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद आजाद के नाम एक फेक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में सांसद ने गुरुवार की देर रात सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी है. सांसद ने बिती रात गुरुवार 25 अप्रैल को बिहार राज्य कांग्रेस कमेटी के नाम से एक फेक प्रेस रिलीज जारी कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरलः फेक लेटर बुधवार की रात के 12 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. एआईएमआईएम के दर्जनों समर्थक अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किया है. सांसद जावेद आजाद ने इसको लेकर विरोधियों पर निशाना साधा.
"विरोधियों ने बहुत नीच और गंदा हरकत किया है. हमने थाना में शिकायत की है. पुलिस पर उम्मीद है. पुलिस अपना काम करेगी और मुझे बदनाम करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी."-मो जावेद आजाद, कांग्रेस उम्मीदवार, किशनगंज
वायरल प्रेस रिलीज में लिखा है "मैं किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद आपको बताना चाहता हूं कि किशनगंज में मुस्लिम वोट आपस में तक़सीम हो रहा है. इसका सीधा फायदा बीजेपी को जाएगा. इसलिए कांग्रेस और राजद ने इस बार AIMIM उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को समर्थन देने का फैसला किया है. मैं एक बार फिर आप सब से अपील करता हूं कि किशनगंज में बीजेपी और जदयू को हराने के लिए 26 अप्रैल को पतंग के निशान पर बटन दबाकर अख्तरुल ईमान को कामयाब करें."