चरखी दादरी:फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. किसान नेताओं ने अपनी मांगों पर समाधान होने तक आर पार की लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया है. किसानों की दशा-दिशा तय करने के लिए हरियाणा की खाप पंचायतों ने संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य किसान संगठनों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की नसीहत देते हुए किसान आंदोलन पार्ट-2 को मजबूत करने की बात कही है.
खापों की किसान संगठनों से अपील: चरखी दादरी में दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे 152 डी के समीप किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में कई खाप प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों कई स्थानों पर हुई सर्वखापों के निर्णय के संबंध में मंथन किया. किसानों के धरने पर हरियाणा में कई स्थानों पर खापों के निर्णयों की जानकारी देते हुए एसकेएम समेत देशभर के किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की बात कही गई है. साथ ही चेतावनी दी है कि 16 मार्च तक सभी किसान संगठन एक हो जाएं.