राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस्तीफे के बाद किरोड़ीलाल का बयान, कहा- रसातल में जा चुकी है राजनीति, भारी भ्रष्टाचार, जातिवाद और वंशवाद पर भी किया प्रहार - Kirori statement after resignation

भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज मंत्री पद से इस्तीफा देने की जानकारी सार्वजनिक कर सबको चौंका दिया है. इसके बाद मच से अपने संबोधन में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज के राजनीतिक हालात पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आज राजनीति रसातल में जा चुकी है.

इस्तीफे के बाद किरोड़ीलाल का बयान
इस्तीफे के बाद किरोड़ीलाल का बयान (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 1:59 PM IST

इस्तीफे के बाद किरोड़ीलाल का बयान (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज जयपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में मंत्री पद से इस्तीफा देने की जानकारी सार्वजनिक कर सबको चौंका दिया. इसी कार्यक्रम में मंच से अपने संबोधन में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज के राजनीतिक हालात पर चिंता जाहिर की है. गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के प्राकट्योत्सव पर आयोजित राष्ट्रोत्कर्ष दिवस कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंच से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि रेल हादसे में कई लोगों की जान जाने पर उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेलमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसी उच्च आदर्शों वाली राजनीति की आज आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज राजनीति रसातल में जा चुकी है. यहां पर भारी भ्रष्टाचार है. जहां भयंकर जातिवाद और वंशवाद है. यहां पर रोज एक-दूसरे के ऊपर कीचड़ उछाला जाता है. उससे देश मजबूत नहीं होता. बल्कि लोकतंत्र कमजोर होता है. हालांकि, अभी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं. इस पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

चाणक्य-चंद्रगुप्त और राम-विश्वामित्र जैसी हो राजनीति : उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और देश मजबूत हो. राजनीति चाणक्य और चंद्रगुप्त जैसी हो. विश्वामित्र और भगवान राम के जैसी हो. यह तो आज के समय में संभव नहीं है. लेकिन देश को इस दिशा में मोड़ना पड़ेगा. क्योंकि देश में कुछ राजनीतिक लोग हिंदू को बांटते हैं. क्षेत्रवाद फैलाते हैं. जातिवाद फैलाते हैं. जब राजनीतिक दल और उसके ऐसी विचारधारा वाले लोग जातिवाद फैलाएंगे और जातिवाद फैलाएंगे. तो हिंदू धर्म को लेकर हमारा जो लक्ष्य है. उसे प्राप्त करने में समय लगेगा.

पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीएम भजनलाल को भेजा पत्र

सीएम से करवाया था कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन : डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आज सुबह गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के प्राकट्योत्सव पर जयपुर के मानसरोवर में आयोजित राष्ट्रोत्कर्ष दिवस कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने इस्तीफे की जानकारी सार्वजनिक की. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करवाया था. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया था.

यह पर्ची सरकार की पर्ची बदलने की शुरुआत: डोटासरा :डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह पर्ची से बनी सरकार की पर्ची बदलने की शुरुआत है. आगे-आगे देखो क्या होता है. डोटासरा ने कहा, यह शुरुआत है. आगे देखना होगा कि कितने लोग किस तरह से इस्तीफा देते हैं या बयान देते हैं या कैसे विरोध करते हैं. दिल्ली का नेतृत्व डॉ. किरोड़ीलाल को मिलने का समय नहीं दे रहा. यह इतने वरिष्ठ नेता की एक तरीके से बेइज्जती है. उनसे उनकी तकलीफ नहीं पूछी गई. लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई. वह अपने समाज के लोगों के और प्रदेश के लोगों के काम नहीं करवा पा रहे थे. ऐसी बातें भी सामने आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details