जयपुर. भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज जयपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में मंत्री पद से इस्तीफा देने की जानकारी सार्वजनिक कर सबको चौंका दिया. इसी कार्यक्रम में मंच से अपने संबोधन में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज के राजनीतिक हालात पर चिंता जाहिर की है. गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के प्राकट्योत्सव पर आयोजित राष्ट्रोत्कर्ष दिवस कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंच से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि रेल हादसे में कई लोगों की जान जाने पर उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेलमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसी उच्च आदर्शों वाली राजनीति की आज आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज राजनीति रसातल में जा चुकी है. यहां पर भारी भ्रष्टाचार है. जहां भयंकर जातिवाद और वंशवाद है. यहां पर रोज एक-दूसरे के ऊपर कीचड़ उछाला जाता है. उससे देश मजबूत नहीं होता. बल्कि लोकतंत्र कमजोर होता है. हालांकि, अभी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं. इस पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
चाणक्य-चंद्रगुप्त और राम-विश्वामित्र जैसी हो राजनीति : उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और देश मजबूत हो. राजनीति चाणक्य और चंद्रगुप्त जैसी हो. विश्वामित्र और भगवान राम के जैसी हो. यह तो आज के समय में संभव नहीं है. लेकिन देश को इस दिशा में मोड़ना पड़ेगा. क्योंकि देश में कुछ राजनीतिक लोग हिंदू को बांटते हैं. क्षेत्रवाद फैलाते हैं. जातिवाद फैलाते हैं. जब राजनीतिक दल और उसके ऐसी विचारधारा वाले लोग जातिवाद फैलाएंगे और जातिवाद फैलाएंगे. तो हिंदू धर्म को लेकर हमारा जो लक्ष्य है. उसे प्राप्त करने में समय लगेगा.