राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस्तीफे के सवाल पर किरोड़ी मीणा ने दिया ये बड़ा बयान - Kirori Lal Meena - KIRORI LAL MEENA

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे हमेशा उसी भूमिका में रहते हैं. वे जनता की आवाज उठाने का काम करते हैं और करते रहेंगे.

इस्तीफे पर किरोड़ी मीणा का जवाब
इस्तीफे पर किरोड़ी मीणा का जवाब (ETV Bharat Sawai madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 9:02 PM IST

इस्तीफे के सवाल पर किरोड़ी मीणा जवाब (ETV Bharat Sawai madhopur)

सवाई माधोपुर. कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर पहुंचे. उन्होंने पुराने शहर के रामद्वारा मोक्षधाम परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और पौधे के वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करने की शपथ ली.

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रामद्वारा मोक्षधाम परिसर में 101 पौधे लगाए गए. इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सेवार्थी बिग्रेड टीम के हरिबाबू सेवार्थी ने ली. लोगों की मांग पर किरोड़ी लाल मीणा मोक्षधाम परिसर में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर विनोबा बस्ती की पार्षद मेघा वर्मा ने डॉक्टर किरोडी को ज्ञापन देकर विनोबा बस्ती के मोक्षधाम की चार दिवारी करवाने एंव पुलिया निर्माण की मांग की.

इसे भी पढ़ें-इस्तीफे के बाद किरोड़ीलाल का बयान, कहा- रसातल में जा चुकी है राजनीति, भारी भ्रष्टाचार, जातिवाद और वंशवाद पर भी किया प्रहार - Kirori statement after resignation

लोगों की आवाज उसी अंदाज में उठाते रहेंगे :पौधारोपण के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पुराने शहर के दबावखाना पहुंचे, जहां उन्होंने नगर परिषद द्वारा 50 लाख की लागत से बनाए जाने वाले आश्रय स्थल का भूमि पूजन एंव शिलान्यास किया. इस अवसर पर मीडिया के कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी नई भूमिका को लेकर किए गए सवाल पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे हमेशा उसी भूमिका में रहते हैं और जनता की आवाज उठाने का काम करते हैं और करते रहेंगे. किरोड़ी मीणा ने कहा कि वे जब मंत्री नही थे और मंत्री थे तब भी आमजन की आवाज उठाते थे और जब मंत्री पद से मुक्त हो जाएंगे, तब भी लोगों की आवाज उसी अंदाज में उठाते रहेंगे.

इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी ने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि जब हाईकमान उन्हें दिल्ली बुलाएगा. तब ही तो वे दिल्ली जाएंगे. उनके कहने से क्या होता है. कोई बुलाएगा तभी तो जाएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा की हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते पिछले दिनों डॉ. किरोड़ी लाल मीणा काफी सुर्खियों में रहे थे.

Last Updated : Jul 15, 2024, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details