भीलवाड़ा.भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि अभी तक तो छोटी मछली पकड़ी गई हैं, जल्द ही बड़े मगरमच्छ भी सलाखों के पीछे होंगे.
शकरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार के समय 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे. पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आने पर यह दोषी सलाखों के पीछे होंगे. आपने भी कभी थानेदार को गिरफ्तार होते हुए नहीं देखा होगा. भजनलाल सरकार ने पेपर लेकर 38 फर्जी थानेदार को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया. अब 200 से 250 ऐसे फर्जी थानेदार और हैं, जिनका प्रमाण मैंने एसओजी को सौंप दिए हैं. पेपर लीक करने वाले मास्टर, आरएएस, जेएएन जो भी होंगे, उनको गिरफ्तार करेंगे. इन पेपर लीक करने वाले सांपों की मां कौन है? सांपों की मां तत्कालीन गहलोत सरकार का सीएमओ, उनके मंत्री और उनके एमएलए हैं. अभी तक तो छोटी मछली पकड़ी है, आगे सारे मगरमच्छ जेल के सलाखों में होंगे.
वर्तमान में हमारे देश में एससी-एसटी के लोगों को बहकाया जा रहा है. कांग्रेस ने एक अभियान चलाया है और कहा जहा रहा है कि अगर मोदी 400 सीट पार कर गया, तो एससी-एसटी का आरक्षण खत्म हो जाएगा और संविधान बदल दिया जाएगा. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बाड़मेर व अलवर में अमित शाह व मोदी ने कह दिया कि अगर बाबा भीमराव अंबेडकर भी आ जाएं, तो भी संविधान व आरक्षण को खत्म नहीं किया जा सकता है. मीना जाति सोचती है कि हमारी माई-बाप कांग्रेस है. मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारी माई-बाप कांग्रेस नहीं डॉ भीमराव अंबेडकर था. अब देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारा माई बाप है.